अब शारीरिक संबंध बनाने का कार्य करेंगे रोबोट, मिलेंगे कई फायदे

0
387

आपने शायद ही कभी सोचा होगा की यदि वैश्यालयों में रोबोट्स शारीरिक संबंध बनाने का कार्य करने लगें तो इससे क्या फायदे हो सकते हैं पर यदि कभी आपके मन में ऐसी कोई बात नहीं आई है तो हम आपको बता रहें हैं कि आने वाले कुछ समय में ऐसा होने की सम्भावना बढ़ती जा रही है, यानि ऐसा हो सकता है। इस प्रकार की योजना पर कई लोग शोध कर रहें हैं जिनका कहना है कि इस प्रकार के कार्य से कई फायदे हो सकते हैं। एक न्यूज़ पेपर की रिपोर्ट के अनुसार “इस कार्य से जहां एक और एड्स जैसी गंभीर बीमारी फैलने में कमी आएगी वहीं दूसरी और लड़कियों की तस्करी के मामले में भी कमी आएगी।”

robot-loveImage Source :http://cdn.inquisitr.com/

असल में एक शोधपत्र में एम्सटडर्म के वैश्यालयों के भविष्य को लेकर चर्चा की गई है, इस शोधपत्र के अनुसार 2050 तक रेड लाइट एरिया का पूरी तरह कायाकल्प हो सकता है। महिला सेक्स वर्कर्स का कार्य उस समय रोबोट्स करने लगेंगे और वही इस कार्य का हिस्सा रह जाएंगे। न्यू जीलैंड के फ्यूचरोलजिस्ट इयान योमन और माइकल मार्स ने 2050 में वैश्यालयों के भविष्य को लेकर कल्पना भी की थी, उन्होंने सबसे चर्चित वैश्यालय यम यब को लेकर यह कल्पना की थी, यह वैश्यालय 2008 में बंद हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here