यहां सड़क साफ करने से लेकर घर के सभी काम करते हैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति

0
650

 

अपने देश में बहुत से गांव हैं, पर क्या आपने कभी ऐसे किसी गांव के बारे में सुना है जहां पर प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति सड़क पर झाडू लगाने से लेकर घर के सभी काम करते दिखाई पड़ते हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे ही गांव के बारे जो की अपने ही देश में है। इस गांव की अपनी यही खासियत है और इसी वजह से ही इस गांव की खबर वर्तमान में काफी वायरल हो रही है।

हम आपको बता दें कि यहां के स्थानीय निवासी लोग अपने बच्चों का नाम किसी उच्च पद या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम पर ही रखते हैं, ऐसे में इस गांव में आपको कई ऐसे लोग आसानी से मिल जाएंगे, जिनका नाम प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति सहित अन्य कई उच्च पद वाले लोगों के नाम पर ही रखा गया हो। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि यह गांव राजस्थान में है तथा इसका नाम “रामनगर” है। यह गांव बूंदी जिले में जिला मुख्यालय से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित है। इस गांव में “कंजड़ जनजाति” के लोग रहते हैं, जिनकी आबादी करीब 500 है। इन लोगों ने ही अपने बच्चों तथा साथ के लोगों के नाम देश के काफी उच्च पदों पर बैठे लोगों तथा वर्तमान में चलने वाली अच्छी मोबाइल कंपनियों के नाम पर रखें हुए हैं।

Image Source:

इस गांव के एक स्थानीय निवासी के पिता को कोर्ट से जिस दिन जमानत मिली थी, वह उसी दिन ही पैदा हुआ था इसलिए गांव वालों ने इस व्यक्ति का नाम “हाईकोर्ट” रख दिया है। इसी प्रकार से पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा जी के एक प्रसंशक का नाम यहां के लोगों ने “कांग्रेस” रखा हुआ है। 50 वर्षीय एक व्यक्ति का नाम यहां पर “कलेक्टर” है, हालांकि वह कभी स्कूल तक नहीं गया है। इस प्रकार से लोगों ने उच्च पद पर आसीन कई लोगों के नाम रखें हुए हैं, जिनको सुनकर हर व्यक्ति चकरा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here