पाकिस्तान खरीदेगा तुर्की से 34 टी-37 लड़ाकू विमान

0
393

भारत की तेजी से बढ़ती सैन्य शक्ति को देख अब पाकिस्तान भी इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है। पाकिस्तान रक्षा मंत्रालय के एक बयान से यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने तुर्की के साथ बड़ा रक्षा सौदा तय किया है। पाकिस्तान की इच्छा पर तुर्की ने उसे 34 टी- 37 विमान प्रदान करने का फैसला किया है। 34 टी- 37 एक प्रशिक्षक लड़ाकू विमान है।

Pakistan will Buy 34 T-37 Fighter Planes from TurkeyImage Source: http://www.tayyareci.com/

एक अखबार के अनुसार पाकिस्तान-तुर्की उच्च स्तरीय सैन्य संवाद समूह की बैठक अंकारा में हुई। जहां इस समझौते को सहमति मिली। पाकिस्तान के रक्षा खरीद मामले के महानिदेशक मेजर जनरल नवीद अहमद और तुर्की के सैन्य साजो सामान विभाग के प्रमुख मेजर जनरल सरदार गुलबास ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में घोषणापत्र पर पाकिस्तान के रक्षा सचिव मुहम्मद आलम खटक और तुर्की के जनरल सतफ के उप प्रमुख जनरल यासिर गुलेर ने हस्ताक्षर किए।

जिस तरह से भारत लगातार अपने सैन्य दल को और मजबूत बना रहा है उसे देखते हुए पाकिस्तान का इस दिशा में कदम उठाना लाजमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here