दुर्लभ दर्शन – कैलाश मानसरोवर पर नागमणि के साथ दिखा इच्छाधारी सांपों का जोड़ा, देखें वीडियो

0
1497

आज के समय में ही नहीं बल्कि आज से बहुत पहले से सांपों के ऊपर मनुष्य की खोज चलती आई है और इस खोज में उसको सांपों के बारे में बहुत सी जानकारियां मिली हैं जो की किसी को भी चकित कर सकती हैं। मानव को मिली इन जानकारियों में इच्छाधारी नाग और मणि आदि की जानकारी ने मानव को अपनी और सबसे ज्यादा आकृष्ट किया, इसलिए नागमणि या इच्छाधारी नागों के ऊपर आज तक कई प्रकार के सीरियल या फ़िल्में बन चुकी है। आज से पहले भी कई लोगों ने नागमणि को देखने के कई दावे किये हैं पर उनके सत्य को सबूत के आभाव में ठोस नहीं माना गया पर आज हम आपके सामने एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं जिसमें आप नाग के एक जोड़े को नागमणि के साथ में देख सकते हैं। यह वीडियो हालही में कैलाश मानसरोवर पर शूट किया गया है और यह सोशल मीडिया पर वर्तमान में काफी फेमस हो रहा है।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक सांप का जोड़ा अपनी मणि को सामने रख कर उसके प्रकाश में अठखेलियां कर रहा है। जानकारी के लिए हम यह भी बता दें कि कैलाश मानसरोवर की ऊंचाई समुद्रतल से 18600 फुट की है। इस वीडियो को सुवह 3.30 मिनट पर कैलाश के अष्टापद नामक स्थान पर शूट किया गया है। आप भी इस वीडियो को देखिये और अपने अन्य मित्रों को भी शेयर कीजिए।

https://www.youtube.com/watch?time_continue=114&v=p7Rw5bm-lRQ

Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here