आज के समय में ही नहीं बल्कि आज से बहुत पहले से सांपों के ऊपर मनुष्य की खोज चलती आई है और इस खोज में उसको सांपों के बारे में बहुत सी जानकारियां मिली हैं जो की किसी को भी चकित कर सकती हैं। मानव को मिली इन जानकारियों में इच्छाधारी नाग और मणि आदि की जानकारी ने मानव को अपनी और सबसे ज्यादा आकृष्ट किया, इसलिए नागमणि या इच्छाधारी नागों के ऊपर आज तक कई प्रकार के सीरियल या फ़िल्में बन चुकी है। आज से पहले भी कई लोगों ने नागमणि को देखने के कई दावे किये हैं पर उनके सत्य को सबूत के आभाव में ठोस नहीं माना गया पर आज हम आपके सामने एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं जिसमें आप नाग के एक जोड़े को नागमणि के साथ में देख सकते हैं। यह वीडियो हालही में कैलाश मानसरोवर पर शूट किया गया है और यह सोशल मीडिया पर वर्तमान में काफी फेमस हो रहा है।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक सांप का जोड़ा अपनी मणि को सामने रख कर उसके प्रकाश में अठखेलियां कर रहा है। जानकारी के लिए हम यह भी बता दें कि कैलाश मानसरोवर की ऊंचाई समुद्रतल से 18600 फुट की है। इस वीडियो को सुवह 3.30 मिनट पर कैलाश के अष्टापद नामक स्थान पर शूट किया गया है। आप भी इस वीडियो को देखिये और अपने अन्य मित्रों को भी शेयर कीजिए।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=114&v=p7Rw5bm-lRQ