अब बिना पासवर्ड के खोल सकेंगे जीमेल अकॉउंट

0
396

आज के दौर में इंटरनेट का उपयोग लगभग सभी लोग कर रहे हैं। अधिकतर लोग Gmail का उपयोग करते हैं। Gmail के इन्हीं उपयोगकर्ताओं के लिए एक ख़ुशी की खबर है कि अब वह अपने अकाउंट बिना किसी पासवर्ड के खोल सकते हैं यानि कि अब आपको अपना Gmail अकांउट ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। Google अभी बिना पासवर्ड के लॉग इन सिस्टम की टेस्टिंग कर रहा है। गूगल ने कुछ यूजर्स को इन्विटेशन भेज कर नए तरीके से लॉग इन आजमाने को भी कहा है।

कैसे करेगा यह काम –
खबर है कि गूगल जीमेल अकाउंट एक्सेस करने के लिए गूगल की ओर से यूजर के स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन आता है। इस नोटिफिकेशन को क्लिक करके लॉग इन किया जा सकता है। गौरतलब है कि ऐसा ही फीचर हाल ही में याहू ने लॉन्च किया है। इसमें भी यूजर्स को फोन पर पुश नोटिफिकेशन भेजकर याहू लॉग इन करने का ऑप्शन दिया जाता है।

gmailloginImage Source: http://teciwiki.com/

हैक करना अब होगा मुश्किल-
वर्तमान में ज्यादातर यूजर्स अपनी जीमेल आईडी के लिए आसान पासवर्ड यूज करते हैं जिससे वह हैकिंग का शिकार हो जाते हैं। उन यूजर्स के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा पासवर्ड फ्री लॉग इन से अकाउंट जल्दी भी खुलेगा। इसमें यूजर्स जैसे ही ईमेल आईडी टाइप करेंगे तुरंत उनके फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें उनसे आईडी खोलने की इजाजत मांगी जाएगी। इसे एक्सेस करने के लिए यूजर को यस पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार से अब आप लोग भविष्य में अपना Gmail अकाउंट बिना किसी पासवर्ड के खोल सकेंगे। फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। इस कार्यशैली से जहां आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित होगा, वहीं आपको अपने पास स्मार्ट फोन भी रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here