भारी बर्फ़बारी से जम्मू कश्मीर का देश के अन्य भागों से टूटा संपर्क

0
359

शुक्रवार रात से ही जम्मू कश्मीर में भारी बर्फ़बारी हो रही है। पछले दो दिनों से लगातार बारिश और बर्फ़बारी के कारण जम्मू कश्मीर में लैंड स्लाइड हो रहा है। शुक्रवार की शाम तक कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी थी, लेकिन अभी भी जम्मू कश्मीर की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। राज्य सरकार का कहना है कि शनिवार सुबह तक जवाहर टनल पर 8 इंच मोटी बर्फ जमा थी।

snowfall in jammu kashmir highway block2Image Source: http://images.indiatvnews.com/

राज्य के उधमपुर के खीरी इलाके में भारी बर्फ़बारी के कारण जमीन खिसकने से जम्मू कश्मीर हाईवे बंद करना पड़ा। जिस वजह से इस राज्य का संपर्क देश के दूसरे इलाकों से टूट गया है। भारी बर्फ़बारी की वजह से गुरुवार को श्रीनगर लेह, मुगल रोड तथा सोनमर्ग- गुलमर्ग रोड बंद करना पड़ा था। शुक्रवार रात तक भी यह रास्ते बंद थे।

snowfall in jammu kashmir highway block1Image Source: http://images.indianexpress.com/

श्रीनगर से आने वाली गाड़ियों को जवाहर टनल से पहले ही रोका जा रहा है। जम्मू से आने वाली गाड़ियों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। इस वजह से हाईवे पर काफी जाम लग गया है। राज्य के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह बारिश की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन और मौसम खराब रहेगा। भरी बर्फ़बारी और बारिश के कारण जम्मू कश्मीर के लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि राज्य का संपर्क बाकी राज्यों से टूट चुका है।

snowfall in jammu kashmir highway blockImage Source: http://images.indianexpress.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here