अपने चोरी या खोए हुए एंड्रॉयड फोन को ऐसे ढूंढ निकालें

0
445

दुनियाभर में बिकने वाला एंड्रायड फोन का हर कोई मुरीद हो गया है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रति दीवानगी का आलम इस कदर है कि गूगल के अनुसार इसमें इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दुनियाभर में करीब 1 बिलियन से अधिक स्मार्ट फोन और टेबलेट में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अक्सर लोग अपने एंडॉयड फोन को कहीं रख कर भूल जाते है। इसके अलावा आजकल चोरों की नजर भी एंड्रॉयड फोन पर ही रहती है। मौका मिलते ही चोर भी फोन पर हाथ साफ कर लेते है।

find your lost or stolen android phone with this trick1Image Source:

लेकिन अब आपका फोन कही खोता है यौ चोरी हो जाता है तो आपको घबराने की बिल्कुल जरुरत नहीं है। अब आप अपने एंड्रॉयड फोन को ट्रैक कर ढूंढ निकाल सकते है। इसके साथ ही आप अपने फोन का डाटा भी मिटा सकते है ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल ना कर सके। इन सब मुसीबतों से छुटकारा पाने के लिए आपको सिर्फ एक ऐपलीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप का नाम है ‘एंडॉयड डिवाइस मैनेजर एपलीकेशन’ जिसे आप प्ले स्टोर से आसानी से अपने फोन में डाउनलोड़ कर सकते है।

find your lost or stolen android phone with this trick2Image Source:

इस ऐप की मदद से चोरी हुए फोन को ट्रैक करने के अलावा अपने फोन को लॉक और उसका सारा डेटा डिलीट कर सकते है। जब आप इस ऐप को लॉग इन करेंगे तो ये आपके फोन को लोकेट करेगा। इस ऐप की खास बात ये भी है कि आप इससे अपने फोन को रिंग मोड में भी कर सकते है। तो आज ही इस ऐप को अपने फोन में इन्स्टॉल कर चिंता मुक्त हो जाएं। ताकि कोई आपके फोन को लेकर भी आपका कुछ बिगाड़ ना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here