इस रेलवे फाटक पर होती है भूतों की धमाचौकड़ी

0
527

भारत में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर आज भी भूतों का ही वर्चस्व कायम है। इन स्थानों की सच्चाई जानने के लिए कई लोगों ने प्रयास किया परंतु कोई भी आत्माओं के रहस्यों को उजागर नहीं कर पाया। आज हम आपको बता रहें हैं दिल्ली और मुबंई के ऐसे फाटक के बारे में बता रहें हैं जहां पर रात होते ही भूतों की धमाचौकड़ी शुरू हो जाती है। इन भूतों की धमाचौकड़ी के कारण यहां के कर्मचारी भी रेलवे से नौकरी छोड़ने तक को तैयार हो गए है।

ghost-on-rail-line1Image Source:

रेलवे के कई ऐसे फाटक है जिनमें भूतों की कई घटनाओं के होने की चर्चा होती रहती है। लेकिन आज हम इन रेलवे फाटकों में से दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित फाटक नंबर 248 की बात कर रहे हैं। इस रेलवे फाटक में रात होते ही अजीबों गरीब हरकतें होने लगती है। इस फाटक में काम करने वाले कर्मचारियों को रात होते ही यहां पर कभी पायल की आवाजें आती है तो कभी किसी बच्चें के तेज रोने की आवाज सुनाई देती है। इसके अलावा कर्मचारियों को यह भी महसूस होता है कि किसी ने उनके हाथों और पैरों को बांध दिया है। कभी कोई गेट खटखटाने लगता है। इस बात की गांव वाले भी पुष्टि करते है। यहां पर 15 दिन पूर्व ही एक हादसा हुआ था। जिसके बाद से ही इन भूतों के धमाचौकड़ी शुरू हो गई हैं। अभी यहां पर काम करने वाले कर्मचारी भूतों के भय से अपनी जान बचाने के लिए रेलवे विभाग को अपना ट्रांसफर करने के लिए अर्जी लिख चुके हैं। साथ ही वह ऐसा न होने पर नौकरी छोड़ने तक के लिए तैयार हो गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here