इंसानियत – यह घटना साबित करती है कि जानवरों में इंसानों से ज्यादा इंसानियत है

0
471

 

आज देश आगे बढ़ रहा है, पर फिर भी कभी किसी कूड़े के ढेर में कोई नवजात पड़ा मिल ही जाता है, ऐसे में इंसानियत शर्मिंदा हो जाती है, पर हाल ही में एक बंदर ने एक कुत्ते के छोटे बच्चे को अपना कर एक नई मिसाल कायम की है। यह घटना उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से सामने आई है। यहां एक बंदर ने एक कुत्ते के छोटे बच्चे को अपना लिया है, जिसके बाद में इनकी दोस्ती के चर्चे सारे इलाहाबाद में फैल गए हैं। असल में हुआ यह था कि कुत्ते का यह छोटा बच्चा अकेला था और सड़क पर घूम रहा था, इस स्थिति में बंदर ने इस बच्चे को आकर पकड़ लिया और अपनी गोद में लेकर बैठ गया। जब लोगों ने इस बंदर को देखा तो उनको काफी हैरानी हुई और कई लोग बंदर की तस्वीरें लेने लगे।

image source:

इसके बाद में बंदर ने कुत्ते के इस छोटे बच्चे को अकेला नहीं छोड़ा और जहां कहीं वह जाता इस बच्चे को भी अपने साथ में लेकर जाता। कई लोगों ने बंदर को इस दौरान खाना भी देना शुरू कर दिया। इस सबके बीच बंदर की उछल कूद भी जारी रही, मानो जैसे वह कुत्ते के इस बच्चे का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा हो। इस बंदर ने न सिर्फ खुद ही इंसानियत दिखाई, बल्कि हमारे जैसे सभी लोगों को यह भी सिखाया की इंसानियत शब्द का मतलब सिर्फ इंसान से नहीं है, यदि आपके अंदर में इंसानों वाली भावनाएं हैं तो आप यथार्थ में इंसान ही हैं, पर आज का इंसान जो कुछ कर रहा है उससे इंसानियत शब्द की गंध दूर दूर तक नहीं आती है। आज हम सभी को इस बंदर से सबक लेने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here