कुत्ते का पिल्ला मान लाए थे घर, पर निकला यह जंगली जानवर

0
528
पिल्ला

कई बार कुछ ऐसी खबरे पढ़ने व सुनने में है कि उनके बारे में जानने के बाद समझ नही आता ही इन पर हंसे या हैरान हो। हाल ही में चीन के जिले झांग से आई यह खबर कुछ ऐसी है इस खबर में एक व्यक्ति द्वारा एक कुत्ते का पिल्ला पाला गया था, मगर कुछ समय बाद जाकर पता कि कोई कुत्ते का पिला नही था बल्कि एक खतरनाक जंगली जानवर था। इन जनाब का नाम मिस्टर गाओ है। इन्हें साल 2015 में पहाड़ी क्षेत्र में एक छोटा सा पिल्ला मिला, जिसे कुत्ते का बच्चा समझ कर अपने घर ले आए और उसे खाना इत्यादि खिलाया। कुछ समय बाद यह पिल्ला मिस्टर गाओ व उनके परिवार का प्रिय बन गया और उन्होंने उसे अपने पास ही रख लिया। मगर कुछ समय बाद यह पिल्ला तेजी से बड़ा होने लग गया। आश्चर्य तो तब हुआ जब एक दिन उनका यह जानवर चार के बजाय दो पैरों पर चलने लग गया।

कुत्ता समझ कर जिसे लाए निकला भालू –

कुत्ता समझ कर जिसे लाए निकला भालू Image source:

मिस्टर गाओ के मुताबिक उनके द्वारा पाला गया यह पिल्ला मात्र 8 महीनों के भीतर 80 किलो वजनी हो गया और लंबाई में 2 मीटर हो गया। यह देख कर वह भी हैरान रह गए। इससे गाओ के मन में भी सवाल उठने लग गया कि क्या उनके द्वारा लाया गया यह पिल्ला कुत्ते का ही था। इसके बढ़ते आकार को देख गाओ ने इसे अधिकतर समय पिंजरे में रखना शुरु कर दिया। कुछ समय बाद जब चीन के वन विभाग को इसकी जानकारी मिली तो वह जांच के लिए मिस्टर गाओ के घर पर आए। जांच के बाद पता चला कि कुत्ते के पिल्ले के भलके में जिसे लाया गया था वह भालू का बच्चा था। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने इस भालू को अपने संरक्षण में ले लिया। बहरहाल अब इस भालू को जल्द ही जंगल में वापिस छोड़ दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here