1 हजार करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली पहली फिल्म बनी “बाहुबली 2”

0
443

 

“बाहुबली 2” फिल्म से भारत के फिल्मी इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है, असल में यह फिल्म हजार करोड़ के क्लब में प्रवेश करने वाली भारत की पहली फिल्म बन चुकी है। जी हां, यह भारतीय फिल्म उद्योग में एक बड़ी घटना के रूप में आने वाले समय में हमेशा जानी जाएगी। इस बारे में प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर और निर्माता “महेश भट्ट” ने इस बारे में कहा है कि “जब भी भारतीय फिल्मों का इतिहास लिखा जाएगा वह दो भागों में होगा एक बाहुबली से पहले और दूसरा बाहुबली के बाद का”, आप महेश भट्ट के इन शब्दों से यह अनुमान लगा सकते हैं कि भारतीय फिल्म उद्योग में यह अपनी कितनी अहमियत रखती है।

“बाहुबली 2” ने रिलीज होते ही बहुत से रिकॉर्ड बना डालें और इनमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना, अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म होने का। आपको बता दें कि बाहुबली 2 ने अब तक 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है, जो की किसी भी भारतीय फिल्म द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कमाई है।

बता दें कि बाहुबली 2 फिल्म ने रिलीज होने के बाद 24 घंटे में ही 100 करोड़ रूपए कमा लिए थे। इसी प्रकार यह फिल्म 24 घंटे में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म भी बन चुकी है। आपको हम यह भी बता दें कि बाहुबली 2 फिल्म के हिंदी वर्जन ने शुरुआत के 24 घंटों में सबसे ज्यादा कमाई की और किसी भी हिंदी वर्जन वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इसके अलावा बाहुबली 2 फिल्म अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म भी बन चुकी है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस फिल्म ने महज 3 दिन में ही 500 करोड़ की कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है तथा अन्य देशों में भी इस फिल्म ने अपने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस प्रकार से बाहुबली 2 फिल्म आज के समय की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है तथा बॉलीवुड के लगभग सभी रिकॉर्ड इस फिल्म द्वारा ध्वस्त किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here