गरीब व्यक्ति की चमकी किस्मत, मिला 3 करोड़ का पुराना सिक्का

0
813
a poor man found an age old coin worth rupees 3 crores

 

कभी-कभी किस्मत कुछ ऐसे समय पर चमक जाती है जब उसकी हमें उसकी उम्मीद भी नहीं होती है, हाल ही में कुछ ऐसी ही घटना घटी है जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां, बात ही कुछ ऐसी है जिसको जानकर हर कोई हैरान हैं। आज हम आपको यहां उस घटना की ही जानकारी दे रहें हैं। आपको सबसे पहले हम बता दें कि यह घटना हरियाणा के सिरसा की है। असल में यहां एक गरीब व्यक्ति को पुराना सिक्का मिलने से उसकी किस्मत अचानक चमक गई। अपनी गरीबी को मिटाने के चलते अब वह व्यक्ति उस सिक्के को बेचना चाह रहा है जिसकी कीमत उसने 3 करोड़ रूपए लगाईं है। आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं उस सिक्के के बारे में।

पंजाब के जिला बठिंडा के गांव डूमवाली के रहने वाले गोरीशंकर नामक व्यक्ति को यह पुराना सिक्का मिला है। आपको हम बता दें कि वे फिलहाल गरीबी से जूझ रहें हैं। वे एक दिन अपने घर की सफाई कर रहें थे इसी बीच उनको एक सिक्का अपने घर में मिला। सिक्का काफी पुराना था और उस पर जंग लगी हुई थी। सिक्के को जब गौरीशंकर ने साफ किया तब उनको सिक्के पर कुछ अरबी भाषा में लिखे शब्द दिखाई पड़े।

इस सिक्के के रहस्य को जानने के लिए गौरीशंकर उसको नरसह कॉलोनी स्थित मस्जिद में लेकर मौलाना के पास गए और इस सिक्के को दिखाया। मौलाना सिक्का देख कर हैरान रह गया। उसने बताया कि यह सिक्का 567 वर्ष पुराना है और इस पर अरब के मदीना शहर का नाम खुदा हुआ है। इस सिक्के की तस्वीरें गौरीशंकर ने अपने मित्रों के पास अरब भेजी। अरब के एक शेख ने इस सिक्के को खरीदने के लिए डेढ़ करोड़ रूपए कीमत लगाईं पर गौरी शंकर ने इसको बेचने की कीमत 3 करोड़ रूपए बताई। गौरी शंकर ने बताया कि सिक्का उसको उसके नाना चरजी लाल ने दिया था। इस प्रकार से गौरी शंकर नामक व्यक्ति का सहारा यह पुराना सिक्का बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here