सऊदी अरब – मक्का मस्जिद को जलाने की कोशिश में छिड़का पेट्रोल

0
405

इस्लाम धर्म के प्रमुख स्थलों में से एक “मक्का” को आप जानते ही होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि हालही में मक्का मस्जिद को जलाने की कोशिश की गई है यदि नहीं, तो आज हम आपको इस बात की ही जानकारी दे रहें हैं। मक्का का “काबा खाना” मुस्लिम लोगों के लिए श्रद्धा के बड़े केंद्रों में से एक है, हज के दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं, पर हालही में इस काबा खाना को जलाने की कोशिश की गई है, जिसकी जानकारी सऊदी के मीडिया की ओर से ही जारी की गई है।

kaaba1Image Source:

मक्का के मीडिया हाउस के द्वारा दी गई खबर के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को काबा पर पेट्रोल छिड़कते देखा हुए देखा था और उसके बाद में उसने यह खबर मक्का की पुलिस को दे दी। जिसके बाद में उस व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया और वर्तमान में वह गुनेहगार पुलिस की कैद में है। आपकी जानकारी के लिए हम यह भी बता दें कि मई 2016 में भी “प्रोफेट मुहम्मद मस्जिद” में आत्मघाती हमला करने की साजिश में एक व्यक्ति को पकड़ गया था, इस घटना में करीब 4 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। इसी प्रकार से हालही में मक्का के काबा खाने को आग से लगाने की कोशिश करने वाले को वहां की पुलिस ने पकड़कर उसके द्वारा किए जा रहें इस नापाक कार्य को नाकाम कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here