इस धरती पर बहुत सी ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं, पर कभी-कभी जब ये चीजें सामने आ जाती हैं तो लोग चकित हो जाते हैं, हालही में ऐसी ही एक घटना घटी है, जिसमें पानी के नीचे से लोगों को 3800 वर्ष पुराने आलू मिले हैं। जी हां, पानी के नीचे 3800 वर्ष पुराने आलू मिले हैं जिसको देख कर सभी लोग चकित हो गए हैं, जिसने भी इस घटना के बारे में सुना है वह हैरान हो गए हैं, क्योंकि पानी के नीचे आलू आखिर कैसे सही रह सकते हैं, वो भी 3800 वर्षों तक, पर हम आपको बता दें कि यह सही घटना है और इस घटना के बाद में लोगों में इस मामले को जानने के लिए रूचि बढ़ी है, तो आइए जानते हैं इस घटना के बारे में।
Image Source:
आपको हम यह बता दें कि यह घटना कनाडा में घटी है और इस खोज में 3800 वर्ष प्राचीन की बागवानी लोगों के सामने आई है। लोग इस बात को जान कर हैरान हैं कि इतने पुराने समय में भी लोग बागवानी में कितने कुशल थे। इस खोज में पानी के नीचे 3800 वर्ष पुराने आलू मिले हैं, जो की काले हो चुके हैं। वैज्ञानिकों ने पानी एक नीचे से 3,767 पौधों को पाया है और सभी लोग इस घटना से हैरान हैं।