256 वर्ष तक जीवित रहा यह व्यक्ति और किये 200 से ज्यादा बच्चे

0
419

आज के दौर में आम आदमी 100 वर्ष तक भी जीवित नहीं रह पाता है, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकरी देने जा रहें हैं जिसकी उम्र जानकार आप अपने दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहें हैं जो 200 साल से भी अधिक जीवित रहा तथा उसने अपने जीवन में अपनी 23 पत्नियों अंतिम संस्कार किया।

Image Source:

200 वर्षों से अधिक जीवित रहने वाले इस व्यक्ति का नाम “ली चिंग यूएन” था, यह व्यक्ति अपने जीवन में 256 वर्ष तक जीवित रहा और यह करीब 200 से अधिक बच्चों का पिता भी रहा। बता दें कि 6 मई 1933 को इस व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और उस समय वह 256 वर्ष का था, पर इस बात का कोई पक्का सबूत नहीं मिल पाया है। खैर, आपको हम बता दें कि लि चिंग यूएन चीन के शेजिय़ां प्रांत में पैदा हुआ था और वह जीवन भर यहीं रहा। लि चिंग एक प्राकृतिक चिकित्सक और मार्शल आर्ट का विशेषज्ञ भी था। वह लोगों का इलाज प्राकृतिक तरीके से करता था तथा लोगों को आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी देता था। चीनी इतिहासशाष्त्री वु चुंग ज़ी ने एक दस्तावेज प्रकाशित किया है, जिसके अनुसार 1827 में चीन की राजशाही सरकार ने लि चिंग को उसके 150 वें जन्मदिन पर बधाई दी थी। इस दस्तावेज को प्रमाणित मानें तो लि चिंग अपने असली जन्मदिन को भूल चुका था और वु चुंग की मानें तो उसका जन्म 1677में हुआ था और जब उसकी मृत्यु हुई तो वह 256 वर्ष की उम्र का हो चुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here