आप शायद ही इस बात पर विश्वास कर पाए, पर हालही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें एटीएम से बच्चों के चूरन वाले नोट निकले हैं। जी हां, यह सच है कि हालही में बच्चों को चूरन में मिलने वाले नोट एटीएम से निकले हैं, जिसको देख कर पैसा निकलने वाला शख्स बेहद चकित हो गया और उसके बाद यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आइए आपको बताते हैं इस घटना के बारे में…
image source:
यह घटना दिल्ली के संगम विहार की है, यहां के एसबीआई बैंक के एटीएम से रोहित नामक एक शख्स ने 8 हजार रूपए निकाले थे, पर एटीएम से निकले नोट देख कर वह बेहद चकित हो गया, क्योंकि एटीएम से निकले सभी नोट नकली थे और उन पर “भारतीय मनोरंजन बैंक” अंकित था। इस घटना की खबर जब संगम विहार के थाने में की गई। जिसके बाद जांच के लिए थाने से एसआई तथा हवलदार भी उसी एटीएम पर पंहुचे और अपने एटीएम कार्ड से उन्होंने 2 हजार रूपए निकाले पर उस समय भी “चूरन वाले” नोट ही निकले, वर्तमान में पुलिस इस घटना की जांच करने में जुटी हुई है। इन सभी नोटों पर “मई धारक को दो हजार कूपन अदा करने का वचन देता हूं” तथा “चूरन लेवल” लिखा है। साथ ही “भारतीय रिसर्व बैंक” के स्थान पर “भारतीय मनोरंजन बैंक” लिखा हुआ है। एसआई ने हेराफेरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा पुलिस का कहना है कि कैश डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों पर इस प्रकार की हेराफेरी करने का शक है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।