6 साल के इस बच्चे ने फेसबुक से कमाए 1 लाख 35 हजार रुपये

0
589

6 साल की उम्र में जहां बच्चे सही से अपनी बात तक नहीं कहना सीख पाते हैं, वहीं इस उम्र में एक बच्चे ने वो कर दिखाया जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता है। केरल के कोच्चि में रहने वाले निहाल ने अपनी नन्ही उम्र में ही फेसबुक से 1 लाख 35 हजार रुपये कमा लिए हैं। दरअसल ये 6 वर्षीय बच्चा कुक है, जिसने 4 साल की उम्र में ही इस काम की शुरूआत कर दी थी। निहाल ने कुकिंग की कला अपनी मां से सीखी है। जब निहाल की मां रसोई में खाना बनाती थी तब निहाल वहीं किसी कोने में खड़े होकर देखते थे।

Nihal raj1Image Source:

कुछ बच्चों को पढ़ाई या फिर खेलना पसंद होता है। तो निहाल को इस उम्र में किचन में मां के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता था, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वो अपनी इस कला को इस मुकाम तक ले जाएंगे। निहाल के पिता राजगोपाल का कहना है कि एक दिन निहाल का खाना बनाते हुए वाला वीडियो मजाक में फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। जिसके चलते दोस्तों और लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली। लोगों ने राजगोपाल को सुझाव दिया कि निहाल का यूट्यूब पर चैनल बनाना चाहिए।

Nihal Raj Kicha tubeImage Source:

फेसबुक के लिए इश्तेहार बनाने वाली एक कंपनी ने जब निहाल का मैंगो आइसक्रीम बनाने वाला वीडियो देखा तो उन्हें खूब भाया। इस वीडियो को हासिल करने के लिए उन्हें 2000 डॉलर यानि 1 लाख 35 हजार रुपये दिए गए। इस परिवार ने इस राशि का कुछ हिस्सा केरल में दान कर दिया। निहाल के आइसक्रीम बनाने वाले वीडियो को देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे।

 

Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here