ये हैं वो टॉप एंड्राइड एप्स जो आपको गूगल प्ले स्टोर में भी नहीं मिलेंगे

0
797

यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के यूजर्स है तो आपको गूगल प्ले स्टोर से पूरी तरह अवगत होना चाहिए। गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉयड एप के सुपरमार्किट की तरह है। जिससे आप एंड्रॉयड एप्स डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर के अलावा भी ऐसे कई तरह के एप्स स्टोर है जहां से आप कई अन्य एप इनस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन कई ऐसे भी एप है जो किसी भी एप स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं।
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए गूगल के प्ले स्टोर में वैसे तो लाखों एप्स मिल सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी ऐप्स हैं जो गूगल में सर्च करने के बाद भी आपको वहां उपलब्ध नहीं होंगे, आज हम ऐसे ही कुछ एप के बारे आपको बता रहें हैं जो यूजर्स के लिए बहुत यूजफुल हैं।

5 Popular Android apps

1. ट्यूबमेट यूट्यूब डाउनलोडर TubeMate youtube downloader-

ये एप सीधे आपके स्मार्टफोन पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर देता है और इस एप के द्वारा आप अपने वीडियों को ‘एसडी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज में सेव कर सकते हैं, जिसे आप कभी भी अपनी सुविधा के अनुसार इन वीडियों को देख सकते हैं। इसका इंटरफेस काफी आसान है। इस एप की आवश्यकता आपको तब होती है जब किसी वीडियों को सर्च करने की जरूरत पड़ती है, इनबिल्ट ब्राउज़र का उपयोग करके आप वीडियों को सर्च भी कर सकते हैं। उसके बाद स्क्रीन के नीचे हरे रंग के एेरो पर क्लिक करके आप अपने वीडियों को खोज सकते है। आप किसी वीडियों को सर्च करने जा रहें है तो Tubmate Apk.को डाउनलोड कर सकते है।

5 Popular Android apps

2. वाई-फाई किल (WiFi Kill)

अक्सर देखा जाता है कि आपके वाई-फाई का इस्तेमाल जब दूसरें लोग करने लगते हैं तो इससे आपके इंटरनेट की स्पीड काफी कम होने लगती है। जिससे आपको काफी परेशानी होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए यह एप आपके वाई-फाई से कनेक्ट होकर किसी के भी वाई-फाई को डिसेबल कर सकता हैं। यहां पर हम आपको इसके फीचर्स के बारे में कुछ बातों से अवगत करा रहें हैं जिसे आपको फॉलो करने में आसानी होगी। यदि आपके वाइ फाई को कोई हेक कर रहा है तो आप इस एप को द्वारा उसकी history के बारे में जान सकते हैं। आप इसे डाउनलोड करें Download WifiKill Apk.

5 Popular Android apps

3. एलएमटी लॉन्चर (LMT Launcher)

LMT एक जेस्चर और पाई कंट्रोल उपकरण है। जो सभी लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक होता है। एलएमटी लॉन्चर के द्वारा आप हर नई चीजों से जुड़ सकते है। यह एप नेविगेशन प्रणाली की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा उपकरण माना जाता है। इस एप में ऐसे कई फीचर्स है जिसके द्वारा यूजर्स डिटैचेबल मेन्यू को ओपन करने के बाद स्क्रीन पर दी गई जानकारियों के आधार पर इसको किसी भी कोने से सेंटर की तरफ स्वाइप हो सकता है। आप इस एप से अपने फोन को कई प्रकार की कमांड दे सकते हैं। जैसे प्रिवियस एप, नेक्सट एप, किल एप,ओपन सेटिंग्स मेन्यू,स्क्रीन शॉट लेना,और अन्य चीजें।इसे डाउनलोड करें Download LMT Launcher Apk.

https://worthylifetalks.com/top-android-apps-you-wont-find-in-th

4. गोमोबाइल एप मेंगा और एनाइम फेन्स के लिए (Gomobile’s apps for manga and anime fans)

गोमोबाइल के बारे में बात करें, तो आज के समय में ये हर लोगों कि जिदंगी का एक हिस्सा बन चुका है, इसमें कई तरह के फीचर्स होते है। जिसे लोग ज्यादा पसंद करते हैं, उन्ही में से एक है जैसे मेंगा, एनाइम कॉमिक्स और जापानिश ड्रामा। आप इन एप से क्या कर सकते हैं? इन एप के द्वारा यूजर्स अपनी पसंदीदा चीजों को देख सकता है एवं पढ़ सकता है और अन्य लोगों को भी इससे जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकता है। इसमें बहुत अच्छे गेम्स होते है, जिसे सभी लोग काफी पसंद करते है। जिसे Flapworld के नाम से जाना जाता है। इस एप में किस भी वायरस या मालवेयर के फालने की संभावना नहीं होती है। इसे डाउनलोड करें Download Gomobile’s apps for manga and anime fans Apk.

5 Popular Android apps

5. शोबॉक्स(Showbox)

यह एप यूजर्स के लिए सबसे फायदेमंद एप है, इस एप के जरिए आप फ्री में अपने मनपसंद टीवी शो और फिल्म देख सकते हैं। इस एप को क्रोम के साथ ब्लैकबेरी, एंड्रॉयड, केंडिल, मेक और विडों आदि सपोर्ट करते है। इस एप की खामी है कि आप अपने मनपसंदीदा शो को अपने ही देश में देख सकते है, यह अन्य देशों में आप इन्हें नहीं देख पाएंगे, लेकिन ये आपको काफी सारी फिल्मों को दिखाने में मदद करता है। इसे डाउनलोड करें Download Showbox Apk.

5 Popular Android apps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here