आज के दौर मे पिज्जा लोगों की पंसद का एक बेहतरीन व्यंजन बन चुका है। फास्ट फूड होने के बाद भी पिज्जा के शौकीन इसे अपने से दूर नहीं कर पाते हैं। इसका स्वाद लोगों को अपनी ओर खिच ली लेता हैं। इसके लाजवाब जायके के चलते ही एक युवक ने आतंकी संगठन का ही साथ छोड़ दिया। इस युवक को पिज्जा का सच्चा दीवाना ही कहेंग।
Image Source:
आजकल हर दूसरे व्यक्ति को पिज्जा खाना बेहद पंसद होता हैं। आपको बता दें कि पिज्जा खाने से जहां कई नुकसान है वहीं इसके कुछ बेहतरीन लाभ भी देखने को मिल रहें हैं। पिज्जा का नाम आते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। आज हम आपको पिज्जा की दीवानगी का एक नायाब किस्सा बताने जा रहें हैं। इस मामले को जानकार आप भी हैरान हो जाओगे की क्या वाकई में ऐसा भी हो सकता है। एक अमेरिका युवक ने पिज्जा के प्रति लगाव के चलते आंतकी संगठन आईएसआईएस का साथ छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक इस अमेरिका के युवक का नाम इमरान रब्बानी है और इसकी आयु 17 साल है। इस लड़के को अमेरिका में आतंकवाद के लिए जासूसी करने का दोषी पाया गया है। कोर्ट की ओर से इसे 20 महीने की सजा भी सुनाई गई है। इमरान ने कोर्ट में बताया कि आईएस के चरमपंथी सलेह नाम के एक युवक के साथ उसने समय बिताया। जिस दौरान उसे लगा कि उसकी खुद की पहचान खो गई है। साथ ही उसने कहा कि आईएसआईएस के साथ बिताए पलों के लिए वह खुद ही जिम्मेदार है, लेकिन अब इमरान ने खाने की कई रेसिपी को बनाना सीख लिया हैं। खासतौर पर उसे पिज्जा बनाना बेहद ही पंसद है। इसको बनाते समय उसे बाहर की दुनिया का ख्याल तक नहीं आता है। साथ ही उसे पिज्जा खाना भी बेहद पंसद है और इसी के चलते वो अब आईएसआईएस से कोसों दूर हो गया है।