तंबाकू से उड़ता है यह प्लेन, 300 यात्री कर चुके हैं सफर

0
347

 

आप प्लेन में बैठ कर तंबाकू नहीं चबा सकते हैं, पर आप तंबाकू से उड़ने वाले प्लेन में सवारी जरूर कर सकते हैं। जी हां, वर्तमान में तंबाकू से उड़ने वाले इस प्लेन की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है इसलिए आज हम आपको तंबाकू से चलने वाले इस प्लेन के बारे में जानकारी दे रहें हैं। वैसे तो तंबाकू खाने के कार्य में ही प्रयोग किए जाते रहें हैं, पर इससे प्लेन जैसी बड़ी चीज भी उड़ सकती हैं, यह बात लोगों की कल्पना से परे है इसलिए ही आज हम आपके सामने यह रहस्य खोल रहें हैं कि तंबाकू से यह प्लेन आखिर उड़ता कैसे हैं? तो आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

Image Source:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में तंबाकू के पौधों से बनने वाले बायोडीजल पर कार्य चल रहा है, ताकि इससे विमान उड़ाए जा सकें और इस मामले में आज साउथ अफ्रीकन एयरवेज सबसे आगे है। पिछले वर्ष साउथ अफ्रीकन एयरवेज ने टेस्ट फ्लाइट के रूप में जोहानसबर्ग से केपटाउन के बीच 300 यात्रियों को इस बायोडीजल से उड़ने वाले प्लेन में बैठा कर यात्रा कराई थी। इस बायोडीजल को बनाने के लिए ‘सोलरीस प्रजाति’ के तंबाकू के पौधें का प्रयोग किया जाता है। इस तंबाकू एक पौधे में निकोटिन की मात्रा बहुत कम होती है। साउथ अफ्रीकन एयरलाइंस इस वर्ष से बायोडीजल का प्रयोग अपने विमानों में करने जा रही है, शुरुआत में फॉसिल डीजल के साथ मिलाकर इसका प्रयोग किया जाएगा और बाद में धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here