ये है दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल, कीमत 300 करोड़, देखें तस्वीरें

0
780

बाजार में अभी आईफोन 7 आया भी नहीं है पर इसकी खबरें अभी से दुनिया में फैलने लगी हैं, असल में ये अब तक का सबसे हाईटेक मोबाइल फोन होगा। आज आईफोन 7 को दुनिया के सबसे महंगा फोन माना जाता है पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा फोन आईफोन नहीं है बल्कि कोई और था। दरअसल दुनिया के सबसे महंगे फोन की कीमत 300 करोड़ से भी ज्यादा की थी, जो की आईफोन से बहुत ज्यादा है। दुनिया के इस सबसे महंगे फोन का नाम था “फैल्कॉन सुपरनोवा पिंक डायमंड आईफोन 6”, हालांकि अब इसको कोई नहीं खरीद पाएगा क्योंकि इसका प्रोडक्शन आईफोन 6एस की लांचिंग से पहले ही बंद कर दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को अमेरिका के लग्जरी ब्रांड फैल्कॉन ने बनाया था, जो की लग्जरी चीजों को बनने के लिए अमेरिका में बहुत फेमस है।

3_1464165038Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

क्या खास था इस फोन में –

1_1464165038Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

जहां तक इस फोन की खासियत का सवाल है तो इसकी सबसे बड़ी खासियत तो यही है कि यह दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल था और इसकी वजह थी इस मोबाइल के पीछे लगा “गुलाबी हीरा”, जो की सबसे महंगे हीरो में से एक माना जाता है। इस फोन की कीमत असल में एक प्लेन से भी ज्यादा है क्योंकि एक फाइटर प्लेन तथा एक जेट प्लेन लगभग 200 करोड़ की रेंज में ही आते हैं। जबकि इस फोन की कीमत 300 करोड़ से भी ज्यादा थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here