विवादों में घिरा 251 रुपए का स्मार्टफोन

0
436

नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने हाल ही में एक स्मार्टफोन freedom 251 लांच किया है जो कि देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कहा जा रहा है, लेकिन मार्केट में कदम रखने से पहले ही इस फोन को लेकर कई विवाद छिड़ गए हैं। पहला विवाद जो इस फोन से जुड़ा है वो ये है कि इस फोन की लॉन्चिंग रक्षा मंत्री मनोहर परिकर को करनी थी, पर वो नहीं आए। जिसके चलते भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी ने इस फोन को लॉन्च किया। सवाल ये उठा कि मनोहर परिकर ने शिरकत क्यों नहीं की। दूसरा विवाद ये उठा कि मोबाइल इंडस्ट्री बॉडी इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) का कहना है कि ‘ जिस फोन की रिटेल में कीमत 3500 से 4100 तक है वह फोन मार्केट में 251 रुपए का कैसे मिल सकता है?’ तीसरा विवाद ये कहा जा रहा है कि इस फोन के लुक्स काफी हद तक आईफोन और पहले से मौजूद एडकॉम स्मार्टफोन की तरह लग रहे हैं।

इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन ने उठाए सवाल-

आईसीए का कहना है कि इस तरह के प्रोडक्ट के बिल ऑफ मटीरियल ( बीओएम) की कीमत 2,700 है और ये कीमत इतनी तब पड़ती है जब इसे सस्ती सप्लाई चेन से खरीदा जाए। आईसीए के प्रेसिडेंट का कहना है कि रिटेल सेल्स के दौरान प्रोडक्ट की कीमत में टैक्स, ड्यूटी, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल मार्जिन भी जुड़ता है। इस हिसाब से कीमत 4,100 आती है तो ऐसे में ये फोन 251 में कैसे बिक सकता है?

साथ ही ये भी कहना है कि इस फोन पर सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिल रही है तो ये फोन इतना सस्ता कैसे बिक सकता है।

जवाब में रिंगिंग बेल्स ने ये कहा-

रिंगिंग बेल्स के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा का कहना है कि “इस साल के आखिर तक हम फ्रीडम-251 स्मार्टफोन का हार्डवेयर भारत में बनाएंगे। बाद में इसे 100 पर्सेंट ‘मेड इन इंडिया’ कर देंगे।” उनका कहना है कि बिल ऑफ मटीरियल्स के हिसाब से इसकी कीमत 2000/- है और इसे भारत में ऑनलाइन बेचकर 400 रुपये बचा सकते हैं। इसके बाद जब प्लेटफॉर्म बड़ा होगा तो सोर्स ऑफ इनकम बढ़ेगी, जिसका फायदा कस्टमर्स को पहुंचाया जाएगा।

आईफोन से कॉपी करने के दावे क्यों-

एक रिपोर्ट के अनुसार फ्रीडम 251 का बिल्ट अप आईकॉन बिल्कुल आईफोन जैसा दिखता है। इस रिपोर्ट का कहना है कि वेब ब्राउजर ऐप एप्पल के सफारी ब्राउजर जैसा है और इसका राउंड होम बटन भी आईफोन की कॉपी है।

1Image Source: http://www.buyfreedom251.com/

विषेशताएं- 4 इंच एचडी का डिस्प्ले, 1 जीबी रैम और 1.3 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर वाले इस फोन की लॉन्चिंग बुधवार को नोएडा में हुई थी। इस फोन को लेकर गर्मा-गर्मी जारी है कि इस की कीमत इतनी कम कैसे है… फिलहाल भाजपा सरकार ने वेट एंड वॉच की नीति अपनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here