नार्दन लाइट्स- रात होने पर यहां का आसमान हो जाता हैं रंगीन, देखिये तस्वीरें

0
1070
नार्दन लाइट्स

 

आधी रात को अगर आकाश अपने आप कलरफुल हो जाए तो आपको कैसा लगेगा। आज हम आपको जिस स्थान के बारे में बताने जा रहें हैं वहां का नजारा कुछ ऐसा ही होता हैं। जी हां, यह स्थान ही ऐसा हैं कि यहां आकर लोग हैरान हो ही जाते हैं। रात के समय यहां का आसमान रंगबिरंगी रौशनी से भर जाता हैं।

इस स्थान पर रात को अलग-अलग रंग की कई रोशनियां दिखने लगती हैं। इन रोशनियों को इनके रंग और लंबाई के आधार पर कई नाम दिए गए हैं। हाल ही में एक अलग रौशनी इस स्थान पर नजर आई हैं जिसको ” स्टीव” नाम दिया गया हैं। आपको बता दें कि इन सभी रोशनियों को “नार्दन लाइट्स” कहा जाता हैं।

नार्दन लाइट्सImage Source:

इस प्रकार दिखाई देती हैं नार्दन लाइट्स –

पृथ्वी के साऊथ और नार्थ मैग्नेटिक पोल पर ये नार्दन लाइट्स दिखाई पड़ती हैं जिनसे आकाश रंगबिरंगा हो उठता हैं। असल में नार्थ पोल के आकाश में गैस के कण हवा में घूमते रहते हैं। इस स्थान पर 6 महीने दिन तथा 6 महीने रात रहती हैं।

आकाश में घूमते इन कणों पर रात के समय जब सूरज की रौशनी पड़ती हैं तो ये चमक उठते हैं और रंग बिरंगे कलर से आकाश भर उठता हैं। इन्ही को नार्दन लाइट्स कहा जाता है। इनकी लंबाई 20 से 640 कि.मी तक की होती हैं। ये लाइट्स आइसलैंड, कनाडा, नार्वे आदि स्थानों पर दिखाई पड़ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here