खुलासा- तो इसलिए दौडते हैं कुत्ते चलती गाड़ियों पीछे

0
615

आप जब कभी अपनी गाड़ी से किसी अंजान गली से गुजरे होंगे तो कई कुत्ते आपने अपनी गाड़ी के पीछे दौडते देखे ही होंगे, उस समय क्या कभी आपके मन में यह विचार आया कि आखिर ये कुत्ते गाड़ियों के पीछे क्यों दौडते हैं। आपने शायद कभी किसी से ऐसा नहीं पूछा होगा पर “क्वोरा (Quora)” पर एक व्यक्ति ने यह प्रश्न सबके सामने रखा। कई लोगों का जबाब अपने अपने विचार से दिया तब कहीं जाकर हमें भी यह समझ आया कि आखिर ऐसा होता क्यों है।

revealed why dogs run after moving cars1Image Source:

ये है राज –
असल में कुत्ते, गाड़ियों के टायर पर पेशाब कर के अपने इलाके का दायरा तय करते हैं, जब कोई ऐसी गाड़ी उनके इलाके से गुजरती है जिस पर कोई अन्य कुत्ता ऐसा कर चुका होता है तो कुत्तो को उसकी दुर्गन्ध आ जाती है और वह उनको सहन नहीं होता, इसलिए कुत्ते उस गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं। इसी प्रकार एक मोहल्ले के कुत्ते दूसरे मोहल्ले के कुत्तो से लड़ते है और अपने से छोटे जानवर जैसे बिल्ली आदि का पीछा करते है या डिस्क अथवा गेंद आदि को दौड़ कर पकड़ते हैं। इसी क्रम में जब वह गाड़ियों को देखते है तो उनको लगता है कि वे दौड़ कर गाड़ी को भगा रहें है और इस तरह वे खुद को बलबान भी समझते हैं।

revealed why dogs run after moving cars2Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here