अब सिर्फ 5 मिनट में आपके मोबाइल से ही हो सकेगी FIR, जानिए कैसे

0
311

कई बार आपने बस या अन्य वाहनों में लिखा देखा ही होगा “जेब कतरो से सावधान” इसके अलावा कई जगह इस प्रकार का एनाउंस भी होता रहता है। जब कोई भी इस प्रकार लिखे शब्दों को देखता है या सुनता है तो उसका हाथ अकस्मात् अपनी जेब पर चला ही जाता है ताकि कोई उसका पर्स न चोरी कर ले। असल में किसी भी व्यक्ति के पर्स में वोटर आईडी, पेन कार्ड या आधार कार्ड जैसे जरुरी कागज के साथ में पैसे भी होते ही हैं और पर्स चोरी वाले केस में व्यक्ति एफआईआर करने से डरता है कि अब कौन बार-बार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाये लेकिन हम आपको बता रहें हैं कि अब ऐसा नहीं होगा। असल में अब आप एफआरआर सिर्फ 5 मिनट में ही दर्ज करा सकते हैं, वो भी बिना पुलिस स्टेशन जाए, जी हां अब इस कार्य को आप कर सकते है सिर्फ अपने मोबाइल से। आइये आपको बताते हैं कि ये आप किस प्रकार से कर सकते हैं।

now you can file an FIR in just 5 minutes using your mobile phone1Image Source:

आपको करना बस इतना है की आप ” CitizenCop” नामक इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। इसमें आप सिर्फ ‘Report Lost Article‘ नामक ऑप्शन को चुने और आप अपने चोरी हुए कागज जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि को यहां चुने और इसको अपने नंबर, नाम और ई मेल आईडी के साथ में भेज दें।

now you can file an FIR in just 5 minutes using your mobile phone2Image Source:

इसके कुछ समय बाद ही एफआईआर की कॉपी आपके ई मेल पर आ जाएगी, जिससे आप डुप्लीकेट कागज को निकलवा सकते हैं।

now you can file an FIR in just 5 minutes using your mobile phone3Image Source:

इस एप में आपको SOS बटन भी मिलता है ताकि इमरजेंसी में आप अपने लोगो को सन्देश भेज सकें।

इसके अलावा आप बाकि घटनाओं की भी रिपोर्ट लिखा सकते हैं।

now you can file an FIR in just 5 minutes using your mobile phone4Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here