कानून – पतंग उड़ाने के लिए जरूरी है परमिट, नहीं तो हो सकती है जेल

0
1178
पतंग

 

वसंत पंचमी हो या 15 अगस्त भारत के लोग पतंग उड़ाकर इस दिन को सेलिब्रेट जरूर करते है, पर क्या आप जानते हैं कि पतंग उड़ाना आपको जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकता है? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस बारे में ही जानकारी दे रहें हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें कि अपने देश के संविधान में बहुत से कानून ऐसे हैं जिनको देश, काल और परिस्थितियों के अनुसार बदलना चाहिए था, पर ऐसा नहीं हो सका इसलिए वे कानून आज भी अपने देश में मान्य हैं। इसी क्रम में हम आपको यह भी बता दें कि पिछले 2 वर्ष में केंद्र की बीजेपी सरकार ने ऐसे 1200 से भी ज्यादा कानूनों को खारिज किया है जो वर्तमान में जनता के लिए सही नहीं थे। आज हम आपको एक ऐसे ही कानून के बारे में जानकारी दे रहें हैं जिसके अनुसार भारत में पतंग उड़ाना असल में एक अपराध है। इस कानून के मुताबिक यदि आप पतंग उड़ाते हैं, तो आपको सबसे पहले पतंग उड़ाने का परमिट लेना पड़ेगा नहीं तो आप कानूनन अपराधी ठहराते हैं और इसलिए आपको सजा भी हो सकती हैं। मोटे तौर पर देखने पर यह कानून काफी हास्यास्पद जान पड़ता है, पर असल में यह कानून अपने देश के संविधान में है।

पतंगImage Source:

आपको बता दें कि पतंग उड़ाने के लिए परमिट की सलाह देने वाले इस कानून का नाम “इंडियन एयरक्राफ्ट एक्ट 1934” है। इस कानून के हिसाब से पतंगे भी एयरक्राफ्ट के दायरे में ही आती हैं, इसलिए पतंग उड़ाने के लिए आपको परमिट लेना होगा अन्यथा आप यदि पतंग उड़ाते हैं तो वह अवैध होगा और गैरकानूनी भी। असल बात यह है कि अपने देश के कई ऐसे कानून हैं जिनकी जानकारी सामान्य व्यक्ति को है ही नहीं, इसलिए वे जानकारी के अभाव में अपना मनचाहा कार्य कर लेते हैं। खैर, हमने आपकी जागरूकता के लिए यह खबर आपको पहुंचाई है आप भी इसको शेयर कर अन्य लोगों को इस कानून के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here