समुद्र के भीतर है ये रहस्यमय स्थान, कहीं शहर तो कहीं UFO

0
609

यदि कोई कहें की समुद्र के अंदर शहर या UFO भी हैं तो सुनने वाले को अजीब तो लगेगा ही पर सच यह है कि समुद्र के भीतर इस प्रकार के स्थान होने के कई दावे किये गए हैं। जिन में कहीं शहर तो कही UFO होने की बात कही गई है। आज हम आपको कुछ इस प्रकार के ही मामले बता रहें हैं जो आज भी चर्चा के विषय बने हुए हैं।

1- समुद्र में UFO का होना –

Mysterious things found deep down the sea 1Image Source:

बाल्टिक नामक समुद्र में UFO होने की बात कही गई है और असल बात यह है कि दूर से देखने पर यह ऑब्जेक्ट बिलकुल UFO जैसा ही नजर आता है तथा कैमरा या फोन आदि इसके पास काम नहीं करते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह एक डूबी हुई पनडुब्बी है तो कुछ इसको चट्टान कहते है पर वास्तविकता क्या है यह कोई नहीं बता पाया है।

2- अंडरवाटर क्रॉप सर्कल-

Mysterious things found deep down the sea 2Image Source:

क्रॉप सर्कल यदि पानी के भीतर पाए जाए तो कोई भी आश्चर्य में पड़ सकता है क्योंकि ये सामान्यतः मैदान में ही पाए जाते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि एलियन के स्पेसशिप के लैंड करने के कारण ही यह आकृति बनी है पर वैज्ञानिकों का कहना है कि यह विशेष प्रकार की मछलियों के कारण बनी है। यह स्पॉट स्पेस पहले जापान में दिखाई दिए थे।

3- योनागुनी पिरामिड-

Mysterious things found deep down the sea 3Image Source:

ये पिरामिड योनागुनी आइलैंड के पास में जापान में पाए जाते हैं, ये आज भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि ये पिरामिड, मिश्र के पिरामिडों से भी ज्यादा पुराने लगते हैं पर ये यहां पर कैसे आ गए इस बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। कुछ लोगों का कहना है कि ये मानव ने ही निर्मित किए हैं तो कुछ लोगों का कहना है की ये प्राकृतिक रूप से स्वयं ही बने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here