ट्री मैन को मिली रहस्यमय मौत

0
338

दुनियाभर में ट्रीमैन के नाम से मशहूर व्यक्ति डेडे कोसवारा की अचानक मृत्यु हो गई। यह व्यक्ति लेवांडोवस्की लुट्ज डिसप्लेसिया नामक बीमारी से पीड़ित था। यह एक अजीब किस्म की बीमारी होती है। इसमें व्यक्ति का शरीर पेड़ की तरह बनता जाता है। डेडे कोसवारा को उम्मीद थी कि वह इस बीमारी से छुटकारा पा लेगा, लेकिन उसकी आस अचानक टूट गई और अव्वल दर्जे के चिकित्सक भी उसे बचा पाने में नाकाम साबित हो गए।

विश्वभर में यह बीमारी चिकित्सकों के लिए रहस्मय बनी हुई है। लेवांडोवस्की लुट्स डिसप्लेसिया नाम की इस बीमारी में पूरा शरीर एक पेड़ की तरह होने लगता है। चिकित्सा जगत के लोगों के लिए यह बीमारी रहस्य बनी हुई है क्योंकि आज तक इसका इलाज नहीं ढूंढ़ा जा सका है। इंडोनेशिया में ट्री मैन के नाम से मशहूर डेडे कोसवारा इसी बीमारी से पीड़ित था। डेडे कोसवारा को उम्मीद थी कि वह जल्द ही इस बीमारी को हरा कर ठीक हो जाएगा और अपने परिवार के व्यवसाय में सभी के साथ मिलकर काम कर सकेगा। साथ ही वह यह भी चाहता था कि वह दोबारा शादी कर घर बसाए और एक नॉर्मल जिदंगी को जिये, पर ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। उसकी यह सारी उम्मीद उसी के साथ चली गई।

1Image Source: http://images.jagran.com/

इंडोनेशिया के बांडुंग में तीस जनवरी को 42 वर्षीय डेडे कोसवारा का अचानक निधन हो गया। कोसवारा की इस बीमारी के लिए उसके परिजन उससे दूरियां बनाने लगे थे। डॉक्टरों ने बताया कि डेडे कोसवारा के हाथ और पैर किसी पेड़ की तरह होने लगे थे। इस कारण उसका वजन भी बेहद कम हो गया था। कमजोरी के कारण वह बोल भी नहीं पा रहा था। यह बीमारी होने पर उसकी पत्नी और बच्चे भी उससे दूर हो गए थे। इस जटिल बीमारी से पीड़ित इस व्यक्ति को अंतिम दौर में सभी परिवारवालों ने अकेला छोड़ दिया। इस ट्री मैन की मृत्यु के बाद भी यह बीमारी आज भी रहस्य बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here