भारत में पहली बार मां के गर्भ में पल रहे बच्चे की सर्जरी होगी मुमकिन

0
289

पूरी दुनिया में मेडिकल साइंस नित नए आविष्कार कर रहा है। भारत भी इस क्षेत्र में काफी आगे है और भारतीय डॉक्टर्स ने इस बात को सच कर के भी दिखाया है। जानकारी के मुताबिक कोच्चि के अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में ओपन फीटल सर्जरी सेंटर शुरू हुआ है। जिसके बाद भारत ओपन फीटल सर्जरी करने वाला दुनिया का चौथा ऐसा देश बन गया है जो मां के गर्भ में रहते बच्चे का ऑपरेशन कर पाएगा ताकि उसे जन्म के बाद किसी बिमारी या अपंगता से बचाया जा सके।

surgery in mothers womb1Image Source: http://i2.cdn.turner.com/

ओपन फीटल सर्जरी में मां को एनेस्थेसिया देकर नॉर्मल ऑपरेशन की तरह पेट खोलते हैं। यूट्रस को स्पेशल स्टेपल की मदद से खोला जाता है ताकि ब्लीडिंग न हो। फिर गर्भ में मौजूद बच्चे को निकालकर सर्जरी की जाती है।

surgery in mothers womb2Image Source: http://www.abortionfacts.com/

इस तरह के ऑपरेशन की ट्रेनिंग के लिए डॉक्टरों ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस आयोजित की थी। इस आयोजन में 200 डॉक्टर शामिल हुए। इन डॉक्टर्स को अमेरिका के सिनसिनाटी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉ. फूंग येनलिम ने ट्रेनिंग दी है।

surgery in mothers womb3Image Source: http://circleofindia.in/

कोच्चि में बने ओपन फीटल सर्जरी सेंटर की जिम्मेदारी अस्पताल के पीडियाट्रिक और फीटल सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. मोहन अब्राहम संभालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here