दिल्ली और अमृतसर के बीच भी चलेगी बुलेट ट्रेन

0
337

रेलवे के क्षेत्र में विकास करने के लिए सरकार कई तरह की परियोजनाओं को शुरू कर रही है। जिसकी मदद से भारत में रेलवे की स्थिति अच्छी हो सकती है। अभी हमारे देश में अहमदाबाद और मुंबई के लिए ही बुलेट ट्रेन की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने दिल्ली से अमृतसर के लिए बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट को 8 वर्षों में यानी कि 2024 तक पूरा कर दिया जाएगा। वैसे अभी तो यही बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 1 लाख करोड़ तक का खर्च आ सकता है।

अगर आप ये सोच रहे हैं कि इसका किराया बहुत ज्यादा होगा तो ऐसा नहीं है। इस ट्रेन का किराया शताब्दी ट्रेन के किराए के बराबर ही रखने की बात कही जा रही है। वहीं सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि वो दिल्ली से अमृतसर के लिए बुलेट ट्रेन को अन्य बुलेट ट्रेन की तरह पीपीपी मोड पर नहीं चलाएंगे। सरकार ने तय किया है कि वो इसे सरकारी खर्च पर ही चलाएगी।

trainImage Source: https://i.ytimg.com/

इस बात का जिक्र दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन के लिए रेल मंत्रालय के पास भेजी गई फिजीबिलिटी रिपोर्ट में किया गया है। इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुए रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा है कि इस रिपोर्ट को तैयार करने में भारतीय रेलवे की पीएसयू राइट्स और फ्रांस की कंपनी सिस्टा को लगभग डेढ़ साल तक का समय लगा है। इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट की फाइनल रिपोर्ट को मई के दूसरे हफ्ते के अंत तक पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा।

वैसे आपको बता दें कि जो रिपोर्ट अभी तक सरकार के पास भेजी गई है उसमें इसके रूट की भी जानकारी दी गई है। ये बुलेट ट्रेन दिल्ली से सोनीपत, अंबाला, पानीपत, लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़ होते हुए जाएगी। बताया जा रहा है कि अमृतसर से दिल्ली के लिए बनाई जाने वाली रेलवे लाइन 485 किलोमीटर लंबी होगी। इतना ही नहीं इस बुलेट ट्रेन की गति भी 300 से 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। बस अब देखना यह है कि यह परियोजना कितनी जल्दी पूरी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here