आइडिया – जो आपको आज ही बना सकता है करोड़पति

0
432
FILE - In this Dec. 16, 2011 file photo, a cashier holds bundles of Indian rupee bank notes at a bank in Allahabad, India. India's prime minister has announced late Tuesday, Nov. 8, 2016, scrapping of high denomination 500 and 1,000 Indian rupees currency notes in what he describes as a major step to fight the menace of black money, corruption and fake currency. Prime Minister Narendra Modi in a speech carried live on radio and television on Tuesday says there is no need to panic as people would be able to deposit these currency notes in their bank account until December 30. (AP Photo/Rajesh Kumar Singh, File)

सेल्युलर कंपनी “आइडिया” के विज्ञापन में आपने सुना ही होगा “एक आइडिया, जो बदल दें आपकी जिंदगी”, यह लाइन अब सच साबित होती दिखाई दें रही है। असल में सही बात यह है कि एक आइडिया आपको आज ही करोड़पति बना सकता है, यह कोई झूठी बात नहीं है बल्कि यह एक सही और सच्ची बात है। आइये आपको जानकारी देतें हैं कि कैसे एक आइडिया आपको करोड़पति बना सकता है।

money1image source: 

असल में वर्तमान में पर्यावरण को लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काफी चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि पर्यावरण में तेजी से बदलाव आ रहा हैं और इसी को लेकर आज दुनिया के सारे बुद्धिजीवी चिंतित हैं। इसी क्रम में स्वीडन के रहने वाले एक रिस्क स्पेशलिस्ट और समाजसेवी व्यक्ति ने इस समस्या से निजात पाने का एक आइडिया दुनिया से मांगा है। जिसका आइडिया सबसे अच्छा रहा उसको 5 मिलियन डॉलर यानि 34.35 करोड़ रुपये बतौर ईनाम देने की घोषणा की है। यह घोषणा लास्जलो सॉमबैटफैलवी नामक एक समाजसेवी व्यक्ति द्वारा की गई, जो की 1956 में हंगरी से स्वीडन में आकर बस गए थे। इस समाजसेवी की उम्र वर्तमान में 89 वर्ष है और इस बारे में इनका कहना है कि “ग्लोबल क्राइसिस के परिणाम बहुत भयंकर हो सकते हैं| नई समस्याएं न केवल अंतरराष्ट्रीय स्वरूप की हैं, बल्कि इंटरनेशनल सिस्टम को इसका समाधान निकालने के लिए आगे आने का संकेत दे रही हैं|”, तो आपको करना सिर्फ इतना है कि आपने एक अलग और अनोखा आइडिया ‘लास्जलो सॉमबैटफैलवी’ के पास भेजना है, यदि उनको आपका आइडिया पसंद आता है, तो आप आज ही बन सकते हैं करोड़पति।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here