महिला ने दिया बच्ची की जगह जलपरी को जन्म

0
448

देखा जाए तो यह खबर काफी अजीब है क्युकी एक साधारण महिला किसी जलपरी को कैसे जन्म दे सकती है, वैसे भी जलपरी के अस्तित्व का भी अभी तक कुछ साफ पता नही है लेकिन फिर भी यह खबर सही है। महिला ने जिस बच्ची को जन्म दिया है वह एक जलपरी जैसी ही है। यह घटना घटी है राजस्थान के कोटा शहर मे। यहाँ के जेकेलोन हॉस्पिटल मे एक गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया था पर उस अल्ट्रासाउंड को देख कर सभी डॉक्टर हैरान हो गए। इस अल्ट्रासाउंड मे करीब 17 सप्ताह की नवजात बच्ची की रीढ़ की हड्डी का आखरी सिरा मछलीनुमा बना हुअा था तथा इस बच्ची की किडनी मे भी सूजन पाई गई। डॉक्टरों का कहना था की इस बच्ची की किडनी मे पथरी है। दुनियाभर मे अभी तक इस प्रकार के 300 के करीब केस अ चुके हैं पर भारत मे यह 10 वा मामला है। मेडिकल साइंस मे भी इस प्रकार की बीमारी को मेरमेड या जलपरी कहा जाता है।

इस महिला की सोनोग्राफी की गई जिसके दौरान यह पता लगा की इसके गर्भ मे पल रहा बच्चा कुछ ऐसा है जैसा जलपरी का अाकार होता है। डॉ. चंद्रवीर गोदारा ने कहा की उनके लिए इस प्रकार का यह पहला मामला है। इस केस को उन्होंने अपने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मराज मीणा को भी दिखाया ओर इसके बाद इस पर काफी डिस्कस भी हुअा। इसके बाद इस केस को अागे की रिसर्च के लिए चुन लिया गया। देर रात महिला को जब प्रसव हुअा तो रेडियोलॉजी विभाग की टीम वहाँ पहुची। बच्चा मृत था पर रेडियोलॉजी विभाग के लोगो ने बच्चे का एक्स रे ले लिया ताकि अागे उस पर रिसर्च की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here