ये है जादू टोने के काले परिणामों की सच्चाई

0
400

मनुष्य वर्षों से ही भूत प्रेत और जादू टोने में विश्वास करता आया है। अक्सर मनुष्य को लगता है कि जब वो किसी मुसीबत में फंस जाता है तो वह मानता है कि उसके ऊपर किसी ऊपरी असर की वजह से ही ऐसा हो रहा है। जादू टोने और भूत प्रेत की बात सोचकर वह खुद को इस तरह के मामलों में और फंसाता चला जाता है। इस जादू टोने के कारण ही देश में महिलाओं और बच्चों के साथ कई अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जादू टोने के नाम पर ही देश के झारखण्ड में वर्ष 2012-14 में 127 महिलाओं की मृत्यु हो गई।

अपने जीवन की समस्याओं को खत्म करने के लिए लोग कई तरह के गलत रास्तों को अपना लेते हैं। आपको बता दें कि इन उपायों में लोग जादू टोने, तंत्र मंत्र, नजर लॉकेट व अन्य तरह के तंत्र मंत्र का सहारा लेकर अपने दुष्प्रभावों का खत्म करना चाहते हैं। झारखण्ड में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया।

dgdfImage Source: http://www.dsastrologer.com/

एक सवाल का जवाब देते हुए सरकार के गृह राज्यमंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने कहा है कि वर्ष 2012 से 2014 तक झारखण्ड में 127 महिलाओं को जोदू टोने के नाम पर पीट पीटकर मार दिया गया है। इस जवाब को उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के आधार पर ही दिया है। इसके मुताबिक वर्ष 2012,13,14 में हत्या की संख्या 26, 54, और 47 थी। इस तरह के आंकड़े बताते हैं कि जादू टोने के नाम पर महिलाओं के साथ आज भी घटनाएं हो रही हैं, जबकि सरकार इस तरह के अंधविश्वासों को दूर करने के लिए एनजीओ की मदद लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। इन अभियानों की सफलता की बात भी यह आंकड़े अपने आप ही बयां कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here