जानें आखिर क्यों होते हैं फौजियों के बाल छोटे

0
1059

आम लड़कों की हेयरस्टाइल की अपेक्षा फौजी में भर्ती हुए जवानों की हेयरस्टाइल में काफी फर्क दिखाई देता है। जो अपेक्षा से कहीं अधिक छोटे होते है। इनकी कंटिग कुछ अलग ही तरीके की होती है। जिसें हम फौजी हेयर कट के नाम से जानते है और इस तरह की खास स्टाइल सिर्फ फौजी के बालों में ही देखने को मिलती है। पर इन हेयर स्टाइल को देखकर सभी के मन में एक ही प्रश्न खड़ा हो जाता है कि इस तरह की स्टाइल केवल फौजी के बालों में ही क्यों देखने को मिलती है तो आज हम इसके कारणों के बारे में आपको जानकारी दे रहें हैं।

indian-army1Image Source:

इन बातों को तो हम सभी लोग जानते हैं कि देश की रक्षा करने के लिए उतरे जवानों का ज्यादातर वक्त रणभूमि में ही गुजरता है और किसी भी आकस्मिक घटना के दौरान उन्हें सिर पर हेलमेट या इसके कई तरह के गैजेट्स भी पहनने पड़ते हैं जो लंबे बालों में तकलीफ देने का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा तेज गर्मी से भी बचने के लिए बालों की कंटिग इस प्रकार से की जाती है।

indian-army2Image Source:

जब फौजी युद्ध के दौरान बंदूक से निशाना साधते हैं तो उस समय काफी एकाग्रता की जरूरत पड़ती है और निशाने के वक्त लंबे बाल इसमें अड़चन डालने का कारण बन सकते हैं। इसीलिए इनके बालों को छोटा कर दिया जाता है। फौजियों के बालों को छोटा रखने का सबसे बड़ा कारण यह है कि अक्सर फौजियों को कई बार नदी नाले से होकर गुजरना पड़ता है और इसके बीच में से होकर गुजरने से ये काफी गीलें हो जाते है। ऐसे में अगर इनके लबें बाल हुए तो यह काफी देर से सूखनें पर सेना के जवान को सर्दी जुकाम हो सकता हैं।

indian-army3Image Source:

छोटे बाल इन खतरों से बचाए रखने का सबसे अच्छा साधन होता है। क्योंकि छोटे बाल बहुत जल्द ही सूख जाते हैं, खैर सैनिक के बाल बड़े हों या छोटे पर हर मुश्किलों से लड़कर देश की ऊंची शान बनाने वाली भारतीय सेना हमारे देश की पहचान है। जिसके बुलंद हौसले के सामने दूर देश के लोग भी लोहा लेने से पहले कई बार सोचने में मजबूर हो जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here