फिल्म ‘एंग्री इंडियन गोडेसेस’ पर क्यों ‘एंग्री’ हो रहा सेंसर बोर्ड

0
507

टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कई अन्य फिल्म फेस्टिवल्स में अपना जादू बिखेऱ चुकी फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ को 60 देशों में बहुत पसंद किया जा रहा है, लेकिन अपने देश भारत की बात ही अलग है। यहां कोई फिल्म रिलीज हो और सेंसर बोर्ड का दखल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, क्योंकि हमारे देश के सेंसर बोर्ड को खुश करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है मेरे दोस्त। इस फिल्म पर भी सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चला ही दी। भारत में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने इस फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट और 4 दिसंबर की रिलीज डेट देने के बाद भी इसके 16 और सीन काटने को कहा है।

Angry Indian Goddesses1Image Source: http://i.ndtvimg.com/

डायरेक्टर पैन नलिन की अपकमिंग फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। यह 7 सहेलियों के हॉलिडे ट्रिप की कहानी है। इसमें अभिनय कर रही एक्ट्रेस अनुष्का मनचंदा का कहना है कि फीमेल फ्रेंड्स पर बनाई गई यह फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी। वहीं, एक्ट्रेस संध्या मृदुल का भी कहना है कि फिल्म का बेस्ट पार्ट यह है कि इस फिल्म में कुछ भी बनावटी नहीं दिखाया गया है।

Angry Indian GoddessesImage Source: https://s3.amazonaws.com

फिल्म के प्रोड्यूसर गौरव ढींगरा का कहना है कि “फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है। लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है, लेकिन सीबीएफसी यानि अपने देश का सेंसर बोर्ड 17वीं सदी की सोच रखता है। उसने फिल्म से कई सीन्स काटने को कहा है। अगर वह वाकई ऐसा करते हैं तो यह मूर्खता होगी।”

आपको बता दें कि फिल्म में संध्या मृदुल, आदिल हुसैन, साराह जेन डियास, तनिष्ठा चटर्जी, अनुष्का मनचंदा, राजश्री देशपांडे और अर्जुन माथुर जैसे एक्टर हैं। इन सभी को एकसाथ एक्टिंग करते देखना सच में दिलचस्प होगा। जिसका आप ट्रेलर देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=D9751R5eO4k

Video Source: https://www.youtube.com

अगर आपको ना पता हो तो बता दें कि इस फ़िल्म का एक बहुत ही डिफरेंट और मज़ेदार गाना आ गया है, जिसको सुनकर भी आप इसका मजा ले सकते हैं। इस गाने का टाइटल है ‘दिल डोला रे’। अगर आप इस गाने को ध्यान से सुनेंगे तो यह गाना आपको ‘डिलडो’ ला रे सुनाई देगा। जिसका मतलब एक सेक्स टॉय होता है।

Video Source: https://www.youtube.com

इसमें कोई दो राय नहीं है कि आजकल बॉलीवुड में बहुत ही अलग तरीके की फ़िल्में बन रही हैं। इसी कड़ी में एक और लीक से हट कर आई फिल्म एंग्री इंडियन गोडेसेस आधुनिक भारत की महिलाओं के संघर्ष और उनके उत्थान के बारे में बात करती है। इसमें कुछ गलत नहीं लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here