अब अपने मोबाइल में मुफ्त में देखिए दूरदर्शन

0
449

आज देश के अधिकतर युवाओं के हाथों में मोबाइल है। साथ ही शहरों में तो हर दूसरे आदमी के पास स्मार्ट फोन है। इस स्मार्ट फोन के कई फायदे हैं। इस फोन से आप अपने देश और दुनिया की जानकारी लेने के साथ ही इसमें टीवी का भी लुफ्त उठा सकते हैं। आपको यह जान कर और खुशी होगी कि अपने मोबाइल में मुफ्त में दूरदर्शन देख सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।

देश की जनता को सरकार से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने के लिए दूरदर्शन की ओर से अपनी सेवाएं स्मार्ट फोन में भी शुरू की गई है। इससे आप अपने स्मार्ट फोन पर देश की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से जुड़े रहेंगे। आजकल शहर के लगभग 80 फीसदी लोगों के पास स्मार्ट फोन मौजूद हैं। इन सभी स्मार्ट फोन यूजर्स को दूरदर्शन की सेवा प्रदान करने और उन्हें पूरे विश्व की सूचना प्रदान करने के लिए ही दूरदर्शन को देश में मुफ्त दिखाने की योजना को बनाया गया है। फिलहाल यह सुविधा अभी चार बड़े शहरों सहित 16 शहरों में शुरू की गई है। दूरदर्शन के मुताबिक इस सेवा को 25 फरवरी से ही शुरू कर दिया गया है। इसका सिग्नल लेने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।

doordarshan422Image Source :http://images.indianexpress.com/

ओटीजी वाले स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में डीवीबी टी 2 डोंगल्स के जरिए इसे देख सकते हैं। साथ ही चलती गाड़ी में वाई-फाई डोंगल के जरिए इस मोबाइल टीवी की सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। यही नहीं डीवीबी टी 2 ट्यूनर वाले टीवी सेट्स में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि यह डोंगल फ्लिपकार्ट, ईबे, स्नैपडील आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे।

यह सुविधा अभी दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, पटना, रांची, लखनऊ, रायपुर, इंदौर, औरंगाबाद, मुंबई, जालंधर सहित भोपाल, कटक, इंदौर, बेंगलुरू व अहमदाबाद में शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here