चीन में सड़क पर चलते-चलते अचानक हवा में उठ गईं गाड़ियां

0
407

चीन के ज़िंगताई में एक अजीबो- गरीब सड़क दुर्घटना हुई। यह दुर्घटना इतनी अचंभित करने वाली थी कि वहां खड़ा हर शख्स विस्मय में पड़ गया। हुआ यूं कि व्यस्त सड़क पर गाड़ियां रोज़ की तरह ही दौड़ रही थी।

तभी अचानक सड़क पर चलती हुई गाड़ियों के पिछले पहिये अपनी जगह से ऊपर उठ गए। गाड़ियां कुछ देर तक हवा में उठने के बाद पलट गईं।

Vehicles moving on the road were suddenly blown away in the air in ChinaImage Source: http://i2.cdn.turner.com/

पहले एक मिनीबस के पिछले पहिये चलते हुए अचानक हवा में उछल गए और मिनीबस पलटकर गिर गई। इस मिनीबस के अलावा आस-पास चल रही दो और गाड़ियों के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही होता है। सड़क पर लगे कैमरे में यह सब कुछ रिकॉर्ड हो गया। जिसके बाद यह वीडियो सामने आया।

Video Source: https://www.youtube.com

जब इस वीडियो को ध्यान से देखा गया तो इस दुर्घटना की असली वजह सामने आई। असल में सबसे पहले मिनीबस के हवा में उछलने पर एक हल्की सी काली लकीर स्क्रीन के बाईं ओर दिखाई दी। पुलिस के मुताबिक यह काली लकीर असल में एक मोटा तार है। यह तार टूटकर चलती गाड़ियों से लिपट गया, जिससे गाड़ियां उछल कर पलटने लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here