आज का इतिहास – ‘नेशनल सॉरी डे’ की हुई शुरुआत

0
505

इतिहास के पन्नों में आज का दिन बेहद खास माना जाता है। वैसे तो आज के दिन हुई कई अहम घटनाएं इतिहास की किताब में दर्ज है। लेकिन आज का दिन सबसे खास इसलिए माना जाता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में 26 मई 1998 को नेशनल सॉरी डे मनाया जाता है।

अगर आप भी किसी से माफी मांगने जा रहे है तो जरा ठहरिए! इस दिन कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से माफी नहीं मांगता है। ये दिन फरवरी में मनाने वाले वैलेंटाइन वीक की तरह नहीं है। आज के दिन इस देश में हर साल एक समुदाय के लोगों के साथ हुए अन्याय दुर्व्यवहार के लिए सरकार को ओर से माफी मांगी जाती है।

flat,1000x1000,075,fImage Source :http://ih1.redbubble.net/

जानिए इसके पीछे का रहस्य

आप के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि ऐसा क्यों किया जाता है और वगैरहा वगैरहा.. तो आपको बता दें कि 26 मई को सरकार की कुछ नीतियों के चलते एक बच्चे को जबरन उसके परिवार से अलग कर दिया था। जिसके बाद 26 मई 1997 में एक रिपोर्ट पेश की गई जिसमें उस बच्चे को दुबारा उसके परिवार से मिलवाया गया। उसके अगले साल से ही इस दिन को माफी मांगने का दिन घोषित कर दिया गया। तभी से ही आज के दिन राजनेताओं, नीति तय करने वालों और साथ ही आम लोगों को इस मामले में बच्चे पर हुए दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here