मैसी व बार्सिलोना क्लब को कुछ खास दे गया यह साल

0
294

स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैसी के लिए यह साल बहुत ही खास रहा है। उन्हें रविवार को आयोजित सातवें ‘ग्लोब सॉकर अवॉर्ड’ समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही इस समारोह में एफसी बार्सिलोना को सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार मिला। साथ ही इस क्लब के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमेयु को साल के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का खिताब मिला है। इस समारोह के लिए अर्जेटीना से दुबई आए मेसी ने अपनी खुशी को मीडिया के साथ बटते हुए कहा है कि ‘किसी एक पल को चुनना मुश्किल है, क्योंकि हमने जहां भी खेला है वहीं जीत हासिल की है।’ इसके अलावा उन्होंने कहा है कि ‘यह साल मेरे लिए और पूरे क्लब के लिए सबसे बेहतरीन रहा।’

lionel-messi-fc-barcelona-win-big-at-globe-soccer-awards2Image Source: http://media2.fcbarcelona.com/

पुरस्कार वितरण समारोह में बेल्जियम के कोच मार्क विलमोट्स को भी सर्वश्रेष्ठ मैनेजर का खिताब मिला है। इसके अलावा इटली के आंद्रिया पिरलो और इंग्लैंड के फ्रैंक लैम्पार्ड को ‘प्लेयर करियर अवार्ड’ से नवाजा गया है। वैसे आपको बता दें कि इस वर्ष मैसी की अगुवाई में बार्सिलोना क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेनिश लीग, कोपा डेल रे कप, चैंपियंस लीग, यूरोपियन सुपर कप और वर्ल्ड क्लब कप समेत पांच बड़े खिताब अपने नाम किए हैं।

lionel-messi-fc-barcelona-win-big-at-globe-soccer-awards1Image Source: http://img.bleacherreport.net/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here