खुद से बातें करती थी यह गुड़िया, तो कभी बच्चों पर कर देती थी हमला, जानें इसके बारे में

0
387
This talking doll attacked people many times cover

कभी कुछ ऐसी चीजें हमारे पास आ जाती है, जो हमारे जीवन में परेशानी खड़ी कर देती हैं, हाल ही में एक ऐसी ही गुड़िया मिली है जिसको जादुई गुड़िया कहा जा रहा है। यह गुड़िया देखने में काफी सुंदर है, पर यदि आप इस गुड़िया को 30 सेकेंड तक लगातार देखते हैं तो आप भयभीत हो जाते हैं। आपको बता दें कि इस गुड़िया को 7 वर्ष पहले किसी ने बच्चों को गिफ्ट किया था। इस गुड़िया को पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा, वे इसको अपने कमरे में साथ ही रखते थे पर आश्चर्य की बात यह है कि यह गुड़िया रातोंरात घर के दूसरे कमरों में पहुंच जाती थी।

घर के बच्चों ने बताया कि जब से उन्होंने अपने कमरे में इस गुड़िया को रखा है, तब से कमरे में रात को अजीब सी आवाजें भी आती हैं। कभी किसी के चलने की आवाज आती है तो कभी कमरे के दरवाजे को कोई ठक-ठक करके पीटता है। इसके अलावा बच्चों ने बताया कि जहां पर वे रात को इस गुड़िया को रख कर सोते हैं, यह गुड़िया सुबह वहां पर नहीं मिलती है। स्टीवेन नामक एक बच्चे का कहना था कि इस गुड़िया को जब कोई धक्का देता है, तब यह खुद ही इस प्रकार से बड़बड़ाने लगती है जैसे कोई प्रार्थना कर रही हो।

इन सभी घटनाओं से घर में दहशत का माहौल बन गया और यह तब और भी ज्यादा बढ़ गया, जब सुबह में बच्चों के चेहरे पर खरोंच के निशान मिले। इस परिवार का मानना है कि इस गुड़िया में किसी आत्मा का वास है इसलिए ही ऐसा हो रहा है। आपको हम बता दें कि यह घटना पेरू की है। पेरू में रहने वाले इस परिवार ने जब गुड़िया के आतंक से परेशान होकर आत्मा को वश में करने वाले विशेषज्ञ को अपने घर में बुलाया, तो उसने घर में पवित्र जल छिड़का।

ऐसा करते ही कहीं से रोशनी के छोटे बुलबुले इकट्ठे हो गए। तब उस आत्मा को वश में करने वाले विशेषज्ञ ने एक कमरे की ओर इशारा कर बताया कि आपके घर पर किसी महिला की आत्मा भटक रही है। यह सुनकर लोग चौंक गए और उन्होंने पता लगाया तो यह बात पता लगी कि उस कमरे में वर्षों पहले एक महिला ने आत्महत्या की थी। आत्मा को वश में करने वाले विशेषज्ञ ने यह भी बताया कि उस आत्मा ने ही इस गुड़िया पर अपना कब्जा किया हुआ है। इसके बाद आत्मा को वश में करने वाले विशेषज्ञ ने इस आत्मा को घर से बाहर कर, सात मोमबत्तियां को घर में जला दिया। इस प्रकार के पेरू का यह परिवार गुड़िया के आतंक से मुक्त हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here