3000 फीट की ऊंचाई पर बनी इस खतरनाक सड़क पर थोड़ी सी चूक से जा सकती है आपकी जान

0
391

सर्दी के समय में लोग बर्फबारी का नजारा देखने हिल स्टेशन पर जाना ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि आसमान को छूती पहाड़ियां हर किसी का मन जीत लेती है। इन पहाड़ियों में पहुंचने के लिए जब आपको सड़कों के रास्ते ऊपर पहुंचना पड़ता है, तो हर किसी की सांसे थम जाती है, क्योंकि ये सड़के पहाड़ो को काटती हुई खतरनाक घाटियों के किनारे से होकर गुजरती है। जिसमें जरा सी चूक होने पर जान जाने का खतरा बना रहता है। आज हम इसी तरह की सबसे खतरनाक सड़क के बारे में बता रहें हैं यह सड़क चीन के रिमोट एरिया के एक गांव पर बनी हुई है। ये खतरनाक सड़क शांग्शी प्रॉविन्स की निंगकान्ग काउंटी में 6000 मीटर लंबी और 3000 फीट की ऊंचाई पर बनी है। इस सड़क को गांव के लोगों ने ही करीब 7 साल में बनाकर तैयार किया है। पहाड़ों को काटती ये सड़क चीन की सबसे खतरनाक सड़क मानी जाती है।

road1image source: 

बताया जाता है कि इस सड़के को बनाने का नक्शा खुद ही गांव के लोगों ने मिलकर तैयार किया और इसके कंस्ट्रक्शन का काम वर्ष 2000 में शुरू हुआ और 2006 में पूरा हुआ। 3.73 मील लंबी ये सड़क काफी धुमावदार बनी होने के कारण काफी खतरनाक है, सीमेंट से बनी ये सड़क जमीन से 3000 फीट की ऊंचाई पर बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here