पैदा होते ही हंसने लगा भगवान हनुमान की शक्ल वाला यह बच्चा, लोग हुए चकित

0
1683

कुछ घटनाएं इस प्रकार की देखने या सुनने को मिलती हैं जिन पर विश्वास करना आसान नहीं होता, हालही में उत्तरप्रदेश में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया जो पैदा होते ही हंसने लगा और जो भगवान हनुमान की तरह दीखता है। इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। जी हां, इस बच्चे की शक्ल भगवान हनुमान की ही तरह लगती है और यह बच्चा पैदा होते ही हंसने लगा जिसके बाद में लोगों में इस बच्चे के प्रति श्रद्धा बढ़ने लगी और इस बच्चे को लोग हनुमान का अवतार मानने लगें हैं। यह खबर बच्चे के पैदा होने के बाद में पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद में इस बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस बच्चे के बारे में।

hanuman-babyImage Source:

यह बच्चा “बिठूर ब्लॉक” नामक क्षेत्र में पैदा हुआ है जो की कानपुर से करीब 30 किमी है, इस गांव के निवासी विमल कुमार के घर में इस अजीब बच्चे ने जन्म लिया है। बच्चे के माता-पिता की मानें तो यह बच्चा पैदा होते ही हंसने लगा था और उठकर बैठने की कोशिश करने लगा था। विमल की मां सरला देवी ने इस बारे में बताया कि ” मंगलवार की देर शाम उनकी बहू ने घर में ही एक बच्चे को जन्म दिया। इनके मुताबिक, इनकी बहू का ये पहला बच्चा था। देर शाम बच्चा जन्‍म लेने के बाद से ही अजीबो-गरीब हरकत करने लगा। उसका चेहरा आम बच्चों के मुकाबले फूला हुआ सा था, जिसे देख ऐसा लगा कि हनुमान जी ने बच्चे के रूप में जन्म लिया हो।”, इसके बाद में घर के लोगों ने बच्चे को भगवान हनुमान का अवतार समझ कर उसकी पूजा करनी शुरू कर दी जिसके बाद में यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई और बच्चे के पिता विमल कुमार के घर पर बच्चे को देखने वाले लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इस बच्चे को एक कटोरी दूध पिलाया गया पर दूध पीने के करीब 10 मिनट बाद ही इस बच्चे की मृत्यु हो गई। जिसके बाद में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, देखा जाए तो आज भी बहुत से लोग अन्धविश्वास में डूबे हुए हैं। आज के वैज्ञानिक युग में जहां इन लोगों को बच्चे को अस्पताल में ले जाना चाहिए था वहीं ये लोग उसकी पूजा अर्चना करने लगें और शायद यही कारण रहा कि बच्चे को समय पर सही चिकित्सा न मिल पाने के कारण वह चल बसा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here