विक्कान ब्रिगेड – भूतों से लड़ती है यह फ़ौज

0
406

भूत और आत्माओं को लेकर जिस प्रकार की कहानिया और कथाएं भारत में बनाई गई हैं उन्होंने यहां के लोगों के मन पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है हालांकि यह काफी हद तक मनोवैज्ञानिक है पर आज भी भारत में एक बड़ा तबका आत्माओं और भूतों के अस्तित्व को मानने में नहीं हिचकता हैं, ऐसा भी नहीं है कि बाहर के देशों में भूतों को नहीं माना जाता, वहां भी इस अस्तित्वहीन अस्तित्व पर काफी रिसर्च पिछले लम्बे समय से की गई हैं लेकिन यह काफी अजीब बात है की एक ऐसे देश में जहां पर बीमारियों की वजह लोग किसी “ऊपरी हवा” को ठहरा देते है वहां जब एक महिला खुले तौर पर खुद को जब “जादू टोना” करने वाली बताती है तो उस पर कोई विश्वास नहीं करता है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिलाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो खुद को जादू टोना करने वाली मानती है और अपने इस कार्य को काफी समय से करती आ रही हैं। इस महिला का नाम है “इप्सिता चक्रवर्ती “। हालांकि वह अपने इस कार्य में अकेली नहीं हैं बल्कि उनके साथ उनके समुदाय के सभी लोग हैं, ये वे लोग हैं जिन्होंने उनके साथ में “विक्का धर्म” ग्रहण कर लिया है, वर्तमान में ये लोग देश में घूम कर भूतों को भागने का कार्य करते हैं।

इस प्रकार के कार्य करने वाले आपको अन्य कई देशों में भी मिल जाएंगे पर इप्सिता चक्रवर्ती कहती हैं की वो अपनी पूरी जिंदगी भूत-प्रेतों और काले जादू या जादू-टोने आदि से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में लगाना चाहती हैं। इप्सिता और उनका विक्कान ब्रिगेड हॉन्टिड नामक समूह शापित जगहों की खोज करते हैं और यदि उनको वहां कोई आत्मा होने का आभास होता है तो वे उसको वहां से दूर करने का प्रयास करती हैं। इनके द्वारा की गई भानगढ़ और ओडिशा इस प्रकार की दो खोजो का वर्णन हम नीचे आपको दे रहें हैं।

1- भूतो का किला भानगढ़-

भानगढ़ अपने देश में एक ऐसी जगह है जहां का नाम सुनकर ही लोगों को ड़र का आभास होने लगता है। असल में बहुत से लोगों द्वारा हुए अनुभवों में ये बात सामने आई हैं कि भानगढ़ बहुत से भूतों का आवास है पर इप्सिता और उनकी टीम जब यहां पहुंची तो उनको भूतों से भी ज्यादा यहां कुछ दिखा, इसके बारे में इप्सिता का कहना है की “जब उनकी टीम वहां गयी, तब उन्हें वहां पता चला कि भानगढ़ में सिर्फ़ भूतों का वास नहीं, बल्कि इससे कुछ ज़्यादा है उन्होंने वहां 8 कैमरे लगाए हुए थे और उन कैमरों में जो क़ैद हुआ, वो काफी डरावना था ।

Bhangarh-Fort-Front-View-1024x572Image Source :http://amazingindiablog.in/

ये दिखा किले में –

इप्सिता बताती हैं की “कुछ अजीब सी काली-गहरी आकृतियां, अजीब लाइट्स और जादू वाले कमरे में अजीब सी रौशनी अपने अनुभव में इस टीम ने बताया कि भानगढ़ के उस किले में एक अजीब सी नकारात्मक ऊर्जा थी, जो किसी को भी साफ़ महसूस हो सकती है. इस ‘ऊर्जा’ को हमारी उपस्थिति के बारे में पता था.

967371173Image Source :http://static.panoramio.com/

उस ग़ुम कमरे में जब हमने प्रार्थना की, तो कई आत्माओं पर इसका असर दिखा और वो सभी आत्माएं शांत हो गई लेकिन ये कुछ ही आत्माएं थी, बाकियों पर इसका कुछ भी असर नहीं हुआ. हमारी प्रेयर्स ने उन फंसी हुई आत्माओं को मुक्त करने का काम किया” ।

2- ओडिशा का चाणक्य BNR होटल –

ओडिशा का चाणक्य BNR होटल, पूरी नामक स्थान में है, यह होटल 100 से भी ज्यादा साल पुराना है। लोगों का मानना है की इस होटल में भूतों का बसेरा है। इप्सिता ने 2012 में यहां आकर खोजबीन की थी इस दौरान उनको कई प्रकार के अनुभव भी हुए थे। यहां की अपनी खोज की एक वीडियो भी इप्सिता ने बनाई थी जिसको बाद में देखने पर कई बातें सामने आई, उस वीडियो में कई साये थे और कुछ दबी आवाजें तथा उनकी हलचल थी। इप्सिता और उनकी इन खोजो को कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी दिखाया गया है और उनके इन कार्यो को सराहा भी गया हैं। बहुत ही कम लोग ऐसे जो की ऐसे सवालों की खोज कर सत्य का ज्ञान समाज के सामने लाने का कार्य करते हैं जिनका विज्ञान के पास कोई उत्तर नहीं है।

118848323Image Source :http://static.panoramio.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here