इस घाट में डुबकी लगाओ और पत्नी से मुक्ति पाओ!

0
510

पुरुषों के मन में शादी को लेकर लड्डू तो खूब फूटते हैं, लेकिन जब शादी हो जाती है तब उन्हें अपनी पत्नी किसी आफत से कम नहीं लगती। ये लगभग हर घर की कहानी होती है। आप सोच रहे होंगे कि ये बात हम आपसे क्यों कर रहे हैं, तो चलिये आपको पूरी बात बताते हैं। दरअसल वाराणसी में गंगा तट पर लगभग 84 घाट हैं। जैसा कि सब जानते हैं कि हर घाट की अपनी-अपनी एक कहानी होती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से एक घाट ऐसा भी है जहां अगर शादीशुदा लोग स्नान करते हैं तो उनके सिर पर कई मुसीबतें आ जाती हैं।
जानें इसके पीछे की कहानी..

varanasi-ghatsImage Source:

दरअसल बनारस के इस घाट का निर्माण दत्तात्रेय स्वामी द्वारा हुआ था। इस घाट का नाम नारद मुनि के नाम से जाना जाता है। इस घाट को लेकर लोगों की मान्यता है कि जब भी कोई शादीशुदा जोड़ा इसमें स्नान करता है तो उसके बीच मतभेद हो जाता है। उनका शादीशुदा जीवन बिखर जाता है। यहां तक कि कुछ जोड़े अलग भी हो जाते हैं। आपको बता दें कि पहले ये घाट कुवाईघाट के नाम से चर्चित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here