ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सुपर डैन ने जीता खिताब

0
272

रविवार को हुए ऑल इंग्लैंड बैंडमिटन चैंपियनशिप के फाइनल मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लिन डैन, जिन्हें सुपर डैन के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने यह चैंपियनशिप जीत कर छठीं बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। लिन डैन चीन के रहने वाले हैं और वह चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं। इस चैंपियनशिप में उनका आखिरी मैच हमवतन तिआन होउ वेई के साथ था, जिन्हें हरा कर उन्होंने इस चैंपियनशिप को जीता है। आपको बता दें कि लिन डैन ने दो साल पहले ही संन्यास से वापसी की है।

उन्होंने होउ वेई को केवल 45 मिनट में 21-9, 21-10 से हरा कर जीत को अपने नाम कर लिया। वैसे आपको बता दें कि होउ वेई ने फाइनल में स्थान बनाने के लिए अपने सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के हांस क्रिस्चियन विटिनगुस को 15-21, 21-14, 21-14 से हरा कर जगह बनायी थी, लेकिन वो फाइनल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के सीड डैन ने अपना पहला सेट 21-9 से बहुत ही आसानी से जीत लिया था। जिसके बाद सीड होउ वेई के फैंस को उम्मीद थी कि वो शायद अगले सेट में कुछ अच्छा प्रदर्शन दिखा सकेंगे, लेकिन इस सेट में भी सीड होउ वेई कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और इस सेट को भी सीड डैन ने 21-10 से अपने नाम कर लिया। इस चैंपियनशिप के बाद लिन डैन की नजर अब रियो डि जनेरियो में तीसरे स्वर्ण पदक को हासिल करन पर टिकी है।

playerImage Source: http://static.sportskeeda.com/

वहीं, अगर अब बात करें महिला एकल मुकाबले की तो इसमें जापानी खिलाड़ी ओकुहारा ने सीड चीन की वांग शिजियांग को 21-11, 16-21, 21-19 से हरा कर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का यह मुकाबला एक घंटे 39 मिनट तक चला था। इतना ही नहीं ओकुहारा ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन की कोरोलिना मारिन को 11-21, 21-6, 21-14 से हराकर इस मैच में अपनी एक अगल पहचान बना ली है, क्योंकि स्पेन की कैरोलिना मारिन टॉप सीड और गत चैंपियन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here