कैसे रखे गए मशहूर ‘ब्रांड्स’ के नाम

0
475

जहां तक ब्रांड की बात है ब्रांड और कुछ नहीं होता है सिर्फ कंपनी की अपनी एक पहचान होती हैं कुछ ब्रांड ऐसे भी है जो की कई कंपनियों के उत्पादों की पहचान बन गए हैं जैसे आज हम दन्त मंजन लेने जाते हैं तो दुकान वाले से यही कहते है की कोलगेट दे दीजिये पर क्या कभी आपने सोचा है की किसी भी ब्रांड का नाम आखिर कैसे बनाया जाता है और आज के मशहूर ब्रांड्स के नाम किस प्रकार से बनें हैं यदि नहीं तो पढ़िए हमारा यह रोचक आलेख।

आइये देखते हैं की मशहूर ब्रांड्स के नाम किस प्रकार से रखे गए हैं।

1- नाईक –

NikeImage Source :http://www.firkee.in/

इसका नाम एक ग्रीक देवी के नाम पर पड़ा है जो की विजय की देवी मानी जाती हैं और इस ब्रांड का चिन्ह उनकी उड़ान का प्रतीक है।

2- कोका कोला –

Coca-ColaImage Source :http://www.firkee.in/

असल में इस पेय पदार्थ की मुख्य सामग्री कोला बेरिज और कोकोकी पत्तियां है इसलिए ही इसको कोको कोला नाम दिया गया है।

3- पेप्सी –

pepsiImage Source :http://www.figadvertising.com/

एक पाचक एंजाइम “पेप्सिन” से इसका नाम लिया गया है, हालांकि यह पेप्सी में नहीं होता है।

4- गूगल –

googleImage Source :http://www.firkee.in/

यह ब्रांड शब्द ‘Googol’ से बना है। इसका मतलब है 1 से बाद में 2 जीरो। असल में कंपनी का सपना असीमित लोगों को जानकारी देना था इसलिए यह नाम ‘Googol’ से बनाया गया था।

5- एडिडास –

AdidasImage Source :http://www.firkee.in/

इस ब्रांड का नाम इसके मालिक और निर्माता अडोल्फ डैस्सलर के नाम पर रख गया है असल में अडोल्फ का उपनाम एड़ी था।

6- अमेज़न –

AmazonImage Source :http://www.firkee.in/

इस ब्रांड के मालिक सीईओ जैफ बेजोस अपनी इस कंपनी का नाम A शब्द से शुरू होने वाला ही रखना चाहते थे और वो चाहते थे की उनकी कंपनी में दुनिया का हर सामान बिके इसलिए उन्होंने इसका नाम चुनने के लिए उन्होंने सबसे बड़ी नदी का नाम चुना।

7- सोनी –

SonyImage Source :http://www.firkee.in/

इस ब्रांड का नाम लैटिन शब्द ‘Sonus’से लिया गया है जिसका अर्थ होता है आवाज।

8- वोडाफोन –

vodafoneImage Source :http://www.firkee.in/

इसका मतलब आसान शब्दों में हैं VOice, DAta & teleFONE…..

9- वर्जिन –

virginImage Source :http://www.firkee.in/

असल में इस ब्रांड का नाम एक महिला ने रिचर्ड ब्रेनसन को बताया था और इसकी सारी टीम बिजनेस की दुनिया में नई थी।

10- नीविया –

niveaImage Source :http://www.firkee.in/

लैटिन शब्द ‘Niveus’ से यह बना है जिसका अर्थ होता है बर्फ जैसा सफ़ेद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here