छुट्टी को लेकर बॉस से झिकझिक होती है तो काम आएंगे ये नुस्खे

-

रोज-रोज ऑफिस जाने के बाद काम के बोझ से हर इंसान काफी थक सा जाता है और हप्ते में एक बार मिलने वाली छुट्टी कब आकर चली जाती है पता ही नही चल पाता। शारीरिक थकान है कि जाने का नाम ही नही लेती है। ऑफिस के बढ़ते बोझ के कारण चाह कर भी छुट्टी लेना दुश्वार सा हो जाता है। यदि कर्मचारी ऑफिस से एक या दो दिन की छुट्टी लेने की कोशिश करता भी है तो छुट्टी देने के लिये कई सवाल खड़े हुये मिल जाते है। जैसे कि, छुट्टी क्यों चाहिए, क्या करोगे छुट्टी लेकर या फिर छुट्टी नहीं मिल सकती । इन घातक सवालों से बचने के लिए लोग कई तरह के बहाने ढूंढने लगते है। चलिये आज हम आपकी इस समस्या को भी आसान कर देते है।आज हम आपको बता रहे है छुट्टी लेने के कई ज़बरदस्त नुस्खें जिन्हें सुन कर बॉस कभी ना नहीं कह सकते हैं।

ऑफिस से छुट्टी

1. Room Partner घर के दरवाजे पर लॉक मार के गायब है और फोन भी पिक नहीं कर रहा है।

ऑफिस से छुट्टी

2. पेट ज्यादा खराब है जिसकी वजह से ऑफिस नही आ पा रहा हूं।

ऑफिस से छुट्टी

3. घर से निकला ही था कि किसी ने पर्स चोरी कर लिया आज ऑफिस आना मुश्किल होगा।

ऑफिस से छुट्टी

4. आई-फ्लू से ऑंख में दर्द और सूजन है अभी डॉक्टर को दिखाने जाना है।

ऑफिस से छुट्टी

5. ट्रैफ़िक जाम की समस्या काफी गंभीर है अगर ट्रैफिक में फंसने की बात कहें तो हर कोई भरोसा कर लेगा।

6. डेंटिस्ट से अपॉइंटमेंट है- दांतों की तकलीफ आज कॉमन है ऐसे में अगर डेंटिस्ट से अपॉइंटमेंट की बात कहें तो फौरन छुट्टी मिल जाएगी।

ऑफिस से छुट्टी

7. दूर के रिलेटिव की बीमारी की खबर- दूर के रिलेटिव की बीमारी की खबर आपको तुरंत छुट्टी दिला सकती है।

8. घर वालों के आने की खबर- सुबह-सुबह घर से लोग आकर सरप्राइज़ दिए हैं लिहाजा आज ऑफिस आपाना मुश्किल होगा।

ऑफिस से छुट्टी

9. कार या बाइक के खराब होने का बहाना- घर से ऑफिस के लिए निकला था तभी रास्ते में कार-बाइक खराब हो गई है।

10. नहाते वक्त वॉशरूम में पैर फिसलना- ऑफिस से छुट्टी मारने का ये एक सटीक बहाना हो सकता है।

ऑफिस से छुट्टी

अब अगर अगली बार ऑफिस से गोल मारना हो तो इन टिप्स को आजमाने की कोशिश ज़रूर करिए हरहाल में छुट्टी मिलेगी।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments