एयरपोर्ट पर भटके लोगों को रास्ता दिखाएगा रोबोट

0
329

हम में से ना जाने कितने लोग ऐसे हैं जो कहीं जाने के लिए ज्यादातर हवाई यात्रा करते हैं। लोगों को कई बार एयरपोर्ट पर रास्ता ढूंढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो ऐसा होता है कि पहली बार हवाई यात्रा का आनन्द उठा रहे लोग एयरपोर्ट पर रास्ते की खोज में भटक जाते हैं। ऐसे ही भटके यात्रियों को रास्ता दिखाने के लिए एम्सटर्डम के शिफोल हवाईअड्डे पर ‘स्पेन्सर’ नामक एक रोबोट आ गया है, जो आपको एयरपोर्ट पर रास्ता बताता नजर आएगा।

spencer robot1Image Source: http://images.sciencedaily.com/

जी हां, अगर आप इस सप्ताह एम्सटर्डम जाने की योजना बना रहे हैं तो ‘स्पेन्सर’ नामक यह रोबोट आपको शिफोल हवाईअड्डे पर वेलकम करता नजर आएगा। यह अगले सात दिनों तक परीक्षण के तहत हवाई अड्डे पर लोगों को रास्ता दिखाएगा। बताया जा रहा है कि पांच अलग-अलग देशों के शोधकर्ताओं और उद्योग जगत की कंपनियों के बीच सहयोग से शुरू की गई इस परियोजना के लिए यूरोपियन कमीशन ने पैसा लगाया है। सात दिन के इस परीक्षण के बाद ही स्वीडन की ए-रेब्रो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रोबोट द्वारा अपने आस-पास का खाका तैयार कराने में सक्षम होंगे।

spencer robotImage Source: https://usattravel.files.wordpress.com

ए-रेब्रो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अचिम लिलियंथल का कहना है कि एयरपोर्ट पर हर तरफ सामानों की बड़ी-बड़ी ट्रॉलियां, अस्थाई गतिरोध और लोगों की कतारें होती हैं। जिसके कारण एयरपोर्ट पर सही स्थान पर पहुंचना किसी भी व्यक्ति के लिए चुनौती से कम नहीं होता है। इस परियोजना का मकसद रोबोट के जरिए मानव व्यवहार को समझना और उनके मुताबिक काम करने की क्षमता का आंकलन करना है।

spencer robot3Image Source: http://static5.techinsider.io/

वैसे इस परियोजना का असल परीक्षण मार्च महीने में किया जाएगा, जिसमें यूरोपियन कमीशन के प्रतिनिधि अन्य प्रमुख मेहमानों के साथ शामिल होंगे। इस दौरान यह रोबोट यात्रियों का मार्गदर्शन कराएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here