जब मंत्रियों ने बंधवाया जूता तो किसी ने उठवाई चप्पल

0
467

मंत्री हो या अफसर जब वो अपने ओहदे को पार कर किसी बड़ी कुर्सी की शरण में पहुंचते हैं तो अपने ऊंचे स्तर के साथ जमाने में झुकना अपनी शान के खिलाफ समझने लगते है। जहां एक ओर हमारे प्रधानमंत्री अपने मत्रियों की क्लास लगाकर कहते है कि हमारे कार्यकाल में कोई भी एक दूसरे के ना तो पैर छुएगा ना ही किसी प्रकार की औपचारिकता करते हुये अपने मकसद को पूरा करने का प्रयास करेगा। पर इनके मंत्रियों ने क्लास में दी गई सीख को इस प्रकार से अमल किया देखें इस तरवीरों के द्वारा….

ये है केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन जो 16 मई को झारखंड के धनबाद में कोलियरी खदान का दौरा करने पहुंचें थे और इसी दौरान उनकी एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। जो काफी चर्चा का विषय बन गई।

झारखंड के धनबाद में कोलियरी खदान का दौरा करने जब वो कोयले की माइंस में उतरे तो अपने जूते की जगह उन्हें वहां के जरूरी टूल्स जूता और टोपी पहनायी गई और इस टूल्स को पहनते वक्त वो सोफे पर बैठेकर झुकने के मूड़ में नहीं थे इसलिए उनके जूते की लेस एक युवक बांध रहा था। खैर यह बात कन्फर्म नहीं है कि जूते का लेस बांधने वाला व्यक्ति कोई बीजेपी वर्कर था या फिर सरकारी कर्मचारी।

harshwardhan_1463521161Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

अगर देखा जाये तो इस तरह की घटना पहली बार नहीं है जब किसी नेता, मिनिस्टर या अफसर के इस तरह के व्यवहार की आलोचना हो रही है।

अब चलते है दूसरी ओर जहां पर दिसंबर 2015 में राहुल चेन्नई में बाढ़ का जायजा लेने पुद्दुचेरी पहुंचे थे। उन्हें भी नीचे झुकना अपनी शान के खिलाफ लगा इसलिए उनकी चप्पलों को वहां के पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायणसामी ने अपने हाथों में ले लिया।

rahul_1463515375Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

ये फोटो है गृहमंत्री राजनाथ सिंह के गुजरात दौरे की जिसमें राजनाथ सिंह सुरक्षा बल के एक जवान से कथित रूप से जूते का लेस बंधवाते नजर आए रहे हैं।

rajnath_1463515060Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

बिहार के मोतिहारी में लालू प्रसाद यादव एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उनके मंच से उतरते वक्त एक कार्यकर्ता ने कथित रूप से लालू को अपने हाथों से जूता पहनाया था।

lalu_1463515060Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री रछपाल सिंह सचिवालय में एक प्रोग्राम में पहुंचें थे. इस दौरान उन्होंने अपने बॉडीगार्ड से जूते का फीता बंधवाया था और इस बात को लेकर मंत्री जी काफी समय तक विवादों में फंसे रहे।

west-bangal_1463515149Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

एमपी के छिंदवाडा में एक कार्यक्रम के मंच पर सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने एक आदिवासी स्टूडेंट से जूते का लेस बंधवाया था। जिसकी खबर जब मिडिया तक पहुंचीं तो इन्होने बिना फीते वाले जूते पहनने की कसम ही खा ली ।

bisen_1463515089Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

अब जब मंत्री ही अपने ओहदे पर बैठ कर रौब दिखा रहे है। तो छोटे मोटे पर पद रहने वाले ये कर्मचारी भी क्यों पीछे रहे। यूपी के मेरठ में एक कॉन्स्टेबल से जूता बंधवाते एक महिला इंस्पेक्टर की फोटो वायरल हुई थी। मामला चर्चित होने के बाद एसएसपी ने महिला इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया था।

line_1463515215Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here